भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार क्रिकेट खेल रही है और अब तक खेले 7 लीग मैचों में इस टीम को जीत मिली है। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजी पूरी जिम्मेदारी लेते हुए खेल रहे हैं और पूरी टीम एक यूनिट के रूप में शानदार नजर आ रही है। हार्दिक पांड्या के टीम से बाहर होने के बाद ऐसा लग रहा था कि इससे फर्क पड़ेगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है और इस दिग्गज ऑलराउंडर के बिना भी टीम इंडिया का अच्छा प्रदर्शन अब तक जारी है।
फैंस ने रोहित से पूछा, वर्ल्ड कप अपना है ना
भारतीय टीम ने अपने सातवें मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 302 रन के अंतर से हराया और विरोधी टीम को सिर्फ 55 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा था और भारत की जीत में 5 विकेट लेकर मो. शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अब टीम इंडिया को अपना आठवां लीग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेलना है और इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम मुंबई से कोलकाता के लिए रवाना हो गई।
मुंबई से कोलकाता रवाना होते वक्त एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से भारतीय फैंस ने जब पूछा कि वर्ल्ड कप अपना है ना तो हिटमैन न इसका जवाब देते हुए कहा कि अभी टाइम है। भारत को अभी दो लीग मैच और खेलने हैं जिसमें 5 नवंबर को उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा और उसके बाद 12 अक्टूबर को इस टीम का सामना नीदलैंड्स के खिलाफ होगा। वैसे टीम इंडिया 7 मैच जीतकर 14 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली वह पहली टीम बन चुकी है।