वर्ल्ड कप का सातवां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने बेहतरीन शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी बनी। दोनों बल्लेबाज अपनी-अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी कर चुके हैं। जॉनी बेयरस्टो का यह 100वां वनडे मैच है। इंग्लैंड के लिए 100 वनडे खेलने वाले वह 27वें क्रिकेटर बन गए हैं।

2011 में शुरू किया करियर, 2017 में बने ओपनर

वनडे फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो पिछले कुछ सालों से रन मशीन बने हुए हैं। उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। जॉनी बेयरस्टो दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनिंग बैट्समेन में से एक हैं। 2011 में अपना करियर शुरू करने वाले जॉनी बेयरस्टो शुरुआत में इंग्लैंड की टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी की भूमिका निभाते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने ओपनिंग स्लॉट में प्रमोट कर दिया गया। 2017 में ओपनर बनने के बाद उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना शुरू किया।

40 से ज्यादा का औसत और 100 से उपर का स्ट्राइक रेट

जॉनी बेयरस्टो ने 2019 विश्व कप में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो 100 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 45.56 की बेहतरीन औसत से 3736 रन बना लिए हैं। वनडे करियर में जॉनी बेयरस्टो 11 शतक और 15 अर्द्धशतक जड़ चुके हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 103.83 का है। एबी डिविलियर्स और डेविड मिलर के बाद जॉनी बेयरस्टो 100 वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों में 40 से अधिक का औसत और 100 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

बतौर ओपनर ही सफल हुए हैं बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो ने बतौर ओपनर भी कमाल का प्रदर्शन किया है। बतौर ओपनर उन्होंने 74 वनडे मैचों में 3 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। बतौर ओपनर उनका स्ट्राइक रेट 107 का है और औसत भी 46 से उपर का है। इसके अलावा बेयरस्टो ने जो 11 शतक और 15 में से 10 अर्द्धशतक ओपनिंग करते हुए ही लगाए हैं।