मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन हुई है। रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि हिटमैन रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के जाने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल में दहाई का आंकड़ा छुआ।

विराट ने पहली बार हासिल की यह उपलब्धि

कोहली विश्व कप के सेमीफाइनल में पहली बार डबल डिजीट स्कोर तक पहुंचे। इससे पहले 2011 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 9 रन बनाए थे। 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 1 पर और 2019 के भी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 ही रन बना पाए थे, लेकिन 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में कीवियों के खिलाफ ही विराट कोहली हाफ सेंचुरी पूरी कर चुके हैं। साथ ही विराट ने सबसे ज्यादा वनडे रन के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है।

कोहली ने पोंटिंग को छोड़ा पीछे

वनडे में सबसे अधिक रन के मामले में सचिन तेंदुलकर (18426) सबसे उपर हैं। दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234) हैं। अब तक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13704) रनों के साथ तीसरे स्थान पर थे, लेकिन अब कोहली (13715*) पोंटिंग को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड को ब्रेक कर आगे निकल सकते हैं। वह अभी उनके बराबर हैं। दोनों के 49-49 शतक हैं।