Womens World Cup 2025 Final India Women vs South Africa Women, Ind vs Aus 3rd T20I: भारतीय खेल प्रेमियों के लिए 2 नवंबर यानी संडे का दिन सुपर संडे साबित होने जा रहा है। 2 नंवबर को पहले भारतीय पुरुष टीम एक्शन में नजर आएगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस मैच की शुरुआत दोपहर 1.45 बजे से होगी।
इसके कुछ देर बाद ही यानी दोपहर 3.00 बजे से भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने के बेहद करीब है और हरमनप्रीत की टीम के पास अपने घर में इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है।
भारतीय पुरुष टीम के पास सीरीज बराबर करने का मौका
भारतीय पुरुष टीम इस वक्त 5 मैचों की टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है और इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार मिली थी। अब इस सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट में खेला जाएगा और टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में वापसी करने को बेताब होगी। भारतीय टीम अगर वापसी करते हुए मैच जीत लेती है तो सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ जाएगी, लेकिन अगर वो इस मैच को भी गंवा देती है तो वो सीरीज में 2-0 से पिछड़ जाएगी।
भारतीय महिला टीम के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का अवसर
इस महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने शुरुआत तो दो जीत के साथ शानदार तरीके से की थी, लेकिन बाद में इस टीम को लगातार 3 मैचों में हार मिली और ऐसा लग रहा था कि भारत शायद ही सेमीफाइनल में पहुंच पाए, लेकिन भारतीय महिला टीम ने 5वें मैच में वापसी की और फिर टीम ने सेमीफाइनल मैच में जगह बना ली। टीम का छठा लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था, लेकिन भारतीय टीम को कोई दिक्कत नहीं हुई।
भारत का मुकाबला अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के साथ था जिसने लीग मैच में भारत के खिलाफ 331 रन के टारगेट को चेज कर लिया था और मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 338 रन का विशाल स्कोर बना दिया और ऐसा लग रहा था कि ये पहाड़ जैसा स्कोर किस तरह से चेज होगा, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रन की पारी के दम पर ये संभव हो पाया और भारत ने फाइनल में जगह बना ली।
भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। ये टीम साल 2005 में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसे चैंपियन बनने से रोक दिया। भारत ने फिर से साल 2017 में फाइनल में जगह बनाई, लेकिन इस बार इंग्लैंड की टीम ने भारत का रास्ता रोक दिया। अब इस बार भारत के पास मौका भी है, माहौल भी है और टीम लय में भी है। भारत को साउथ अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिल सकती है, लेकिन प्रोटियाज टीम को हराया जा सकता है।
बारिश बन सकती है मैच में बाधा
2 नवंबर को बारिश की संभावना जताई जा रही है और अगर मैच नहीं खेला जा सका तो इसके लिए सोमवार का दिन रिजर्व रखा गया है, लेकिन सोमवार को भी 50 फीसदी बारिश की संभावना जताई जा रही है। अब अगर फाइनल मैच नहीं खेला जा सका तो फिर भारत और साउथ अफ्रीका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा। वैसे महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा अब तक नहीं हुआ है कि दो टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया हो।
