ICC Women’s World Cup: आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में 14 मार्च को दो मैच खेले गए। पहला मैच हैमिल्टन के सेडान पार्क में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ। इस मैच को जीतकर बांग्लादेश ने इतिहास रचा। वहीं, माउंट माउंगनुई के बे ओवल मैदान पर खेले गए मैच को अपने नाम कर साउथ अफ्रीका ने जीत की हैट्रिक लगाई। उसने गत चैंपियन इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया। इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार है।
बांग्लादेश की जीत में फाहिमा खातून ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 8 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन ही बना पाई। उसने अपने आखिरी 7 विकेट 32 रन के भीतर गंवाए। एक समय उसका स्कोर 41.5 ओवर में 2 विकेट पर 183 रन था। इसके बाद उसने 47.5 ओवर में 215 रन के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन की 104 रन की पारी भी बेकार हो गई।
पहली बार महिला विश्व कप में खेल रही बांग्लादेश की टीम को अपने पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी और ओवरऑल महिला विश्व कप में लगातार 18वीं हार है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 की अंक तालिका में सबसे नीचे है।
साउथ अफ्रीका लगातार तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया। भारतीय टीम 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। बांग्लादेश छठे और इंग्लैंड की टीम सातवें नंबर पर है। बे ओवल मैदान पर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 235 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन बनाकर मैच जीत लिया। साउथ अफ्रीका की ओर से लॉरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। इससे पहले साउथ अफ्रीका की बॉलिंग ऑलराउंडर मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) ने 10 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 45 रन दिए और 5 विकेट झटके।