इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार (26 अगस्त) को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का नया शेड्यूल जारी किया। बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट के कारण टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE)शिफ्ट कर दिया गया है। दुबई 6 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले की मेजबानी करेगा। दुबई में ही 20 अक्टूबर को 18 दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल होगा।

अन्य मेजबान शहर शारजाह में 13 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा, यह एकमात्र लीग मैच है जिसे हरमनप्रीत कौर की टीम दुबई से बाहर खेलेगी। शारजाह 18 अक्टूबर को दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी भी करेगा। अगर भारत क्वालिफाई करता है, तो वह 17 अक्टूबर को दुबई में पहला सेमीफाइनल खेलेगा।

ग्रुप में कोई बदलाव नहीं

ग्रुप में कोई बदलाव नहीं हुआ है। छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका ग्रुप ए में हैं। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को ग्रुप बी में हैं। प्रत्येक टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। आईसीसी ने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे होगा गया। टूर्नामेंट से पहले 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 वॉर्म अप मैच होंगे।

महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का नया शेड्यूल