मेंस इंडियन प्रीमियर लीग (Men’s IPL) की तरह वुमेंस आईपीएल (WIPL) में खिलाड़ियों की नीलामी नहीं होगी। इसके बजया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लीग के पहले सीजन में ड्राफ्ट सिस्टम से खिलाड़ियों को चुनने की व्यवस्था बना सकता है। इस लीग के मार्च 2023 में आयोजित होने की उम्मीद है। इस सीजन में लगभग 60 भारतीय महिला क्रिकेटरों के चुने जाने की संभावना है।
क्रिकबज के अनुसार टीमों की नीलामी ओपेन बिडिंग प्रॉसेस से होगी, जो 2022 के अंत तक होने की उम्मीद है। मौजूदा 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी में से छह ने डब्ल्यूआईपीएल में टीम खरीदने में रुचि दिखाई है। हालांकि, पहले ही यह जानकारी सामने आ चुकी है कि उन्हें टीम चुनने का अधिकार मिलने की संभावना नहीं है। ऐसे में उन्हें ओपेन बिडिंग सिस्टम का हिस्सा बनना पड़ेगा। इसमें नए दावेदार भी होंगे।
डब्ल्यूआईपीएल के पहले सत्र में पांच टीमें होंगी
बता दें कि डब्ल्यूआईपीएल के पहले सत्र में पांच टीमें होंगी। प्लेइंग 11 में अधिकतम पांच विदेशी खिलाड़ी हो सकती हैं। आईसीसी की फुल मेबर टीमों से 4 और एसोसिएट नेशन से 1 को चुनने की अनुमति दी जाएगी। प्रत्येक टीम 18 खिलाड़ियों स्क्वाड बना सकती हैं, जिसमें छह विदेशी खिलाड़ी हो सकती हैं। पहले सत्र में लगभग 60 भारतीय खिलाड़ियों के चुने जाने की उम्मीद है।
क्या जोन के हिसाब से बनेंगी टीम?
बोर्ड को अभी यह फैसला लेना बाकी है कि टीमें जोन के हिसाब से बनेंगी या शहरों के नाम पर। जोन के हिसाब से नॉर्थ (धर्मशाला/जम्मू), साउथ (कोच्चि/विजाग), सेंट्रल (इंदौर/नागपुर/रायपुर), ईस्ट (रांची/कटक), नॉर्थ ईस्ट (गुवाहाटी) और वेस्ट (पुणे/राजकोट) हो सकती हैं। शहरों के नाम पर अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता टीमें हो सकती हैं।
लीग स्टेज में 20 मैच हो सकते हैं
मेंस आईपीएल की तरह प्रत्येक टीमें एक दूसरे खिलाफ 2-2 मैच खेल सकती है। लीग स्टेज में 20 मैच हो सकते हैं। प्वाइंट्स टेबल में टॉप रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी। बीसीसीआई पदाधिकारियों और आईपीएल अध्यक्ष को डब्ल्यूआईपीएल के पहले सत्र के आयोजन स्थलों और कार्यक्रम पर फैसला लेना है।