इंडियन वुमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बुधवार को पीठ की चोट के कारण महिला बिग बैश लीग से बाहर हो गईं। उनकी फ्रेंचाइजी मेलबर्न रेनेगेड्स ने इसकी जानकारी दी है। टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। पिछले सीजन में हरमन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं। टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में हरमनप्रीत अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण खेलने से चूक गई थीं। वह एशिया कप में भारत का नेतृत्व कर रही थीं और टीम खिताब जीती थी।
जानकारी के अनुसार इंग्लैंड की बल्लेबाज ईव जोन्स टीम में हरमनप्रीत की जगह ले सकती हैं। उनको पिछले हफ्ते एक ओवरसीज रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया गया था। मेलबर्न रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्टन ने एक बयान में कहा, “हरमनप्रीत ने पिछले सीजन में हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया था और हम इस साल फिर से उन्हें अपने स्क्वा में देखना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह चोट के कारण बाहर हो गईं। ईव अगले कुछ मैचों के लिए टीम के साथ रहेंगी। हम टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए सर्वश्रेष्ठ रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।”
पिछले सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं हरमन
हरमनप्रीत को पिछले सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 मैचों में 15 विकेट लिया था। इसके अलावा 130.96 की स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए थे। रेनेगेड्स टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ चैलेंजर हार गई थी और फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी।
स्मृति मंधाना ने नाम ले लिया वापस
मौजूदा सीजन में फ्रेंचाइजी अब तक दो मैचों में एक जीत मिली है। हरमनप्रीत से पहले टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने डब्ल्यूबीबीएल के इस सत्र से नाम वापस ले लिया था। उन्होंने इसके लिए वर्कलोड मैनेजमेंट का कारण बताया था। जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद मेलबर्न स्टार्स से जुड़ गई हैं। फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर भी जल्द अपने क्लब ब्रिस्बेन हीट से जुड़ जाएंगी।