भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार दो अलग-अलग टीमें दुनिया के दो अलग-अलग हिस्सों में एक साथ खेलेंगी। एक तरफ विराट कोहली के नेतृत्व में एक टीम मेजबान इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी। दूसरी ओर, शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका को तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चुनौती देगी। इस दौरान राहुल द्रविड़ टीम के कोच होंगे। मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड के दौरे पर हैं।
द्रविड़ को अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक के रूप में जाना जाता है। इंडिया अंडर -19 और भारत-ए के साथ उन्होंने कोच के तौर पर शानदार काम किया है। अब कई लोगों का यह मानना कि द्रविड़ को शास्त्री के बाद राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच होना चाहिए था। अंतरिम कोच के रूप में उनकी नियुक्ति भविष्य के लिए एक संकेत हो सकती है। कम से कम पूर्व भारतीय क्रिकेटर रितिंदर सिंह सोढ़ी ऐसा सोचते हैं। शास्त्री का अनुबंध इस साल के अंत में टी20 वर्ल्ड के बाद समाप्त हो जाएगा। सोढ़ी ने कहा कि द्रविड़ स्पष्ट रूप से शास्त्री की जगह लेने की कतार में हैं।
सोढ़ी ने इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स को बताया, ‘‘सबसे पहले हमें यह स्वीकार करना होगा कि रवि शास्त्री ने कोच के रूप में बहुत अच्छा काम किया है। और हां, उनका अनुबंध समाप्त हो रहा है। लेकिन चलिए इसके बारे में सोचते हैं…एक अस्थायी व्यवस्था और वह भी राहुल द्रविड़? मुझे लगता है कि यह लगभग असंभव है। अगर वह मुख्य कोच के तौर पर श्रीलंका जा रहे हैं तो कहीं न कहीं यह साफ संकेत है कि वह लाइन में हैं। अगर कोई है जो कोच के रूप में रवि शास्त्री की जगह ले सकता है, तो वह राहुल द्रविड़ हैं।’’
शास्त्री 2017 से मुख्य कोच के पद पर हैं। वे अपने कार्यकाल में काफी प्रभावशाली रहे हैं। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में दो बार हराया। हालांकि, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली। भारतीय टीम दोनों नॉकआउट मैच न्यूजीलैंड से हार गई थी। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका अनुबंध आगे बढ़ता है या नहीं।