भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज (Opener) वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सोमवार 20 मार्च 2023 को खुलासा किया कि उन्होंने 2017 में टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच (Head Coach) की भूमिका के लिए आवेदन किया था, क्योंकि तत्कालीन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनसे संपर्क किया था। सहवाग ने News18 से कहा, ‘अगर विराट कोहली और बीसीसीआई के तत्कालीन सचिव अमिताभ चौधरी ने मुझसे संपर्क नहीं किया होता तो मैं आवेदन नहीं करता।’
सहवाग ने बताया, ‘हमारी एक बैठक हुई थी और उन्होंने (चौधरी) मुझसे कहा था कि विराट कोहली और अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं। हम चाहते हैं कि आप कोचिंग की जिम्मेदारी लें। उन्होंने मुझे बताया कि अनिल कुंबले (Anil Kumble) का अनुबंध 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद समाप्त हो जाएगा और फिर आप टीम के साथ वेस्टइंडीज (West Indies) की यात्रा कर सकते हैं।’
इस दौरान सहवाग ने यह भी कहा कि उन्हें टीम इंडिया का कप्तान (Team India Captain) नहीं बन पाने का कोई मलाल नहीं है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, मैंने जो हासिल किया उससे मैं खुश हूं।’ वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘मैं नजफगढ़ के किसानों के एक छोटे से परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिला। प्रशंसकों से इतना प्यार और सराहना मिली और अगर मैं टीम इंडिया की कप्तानी करता तो भी मुझे उतना ही सम्मान मिलता।’
टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने 1999 से 2013 के बीच अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 104 टेस्ट मैच, 251 एकदिवसीय मैच और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इसमें उन्होंने 49.34 के औसत से 8586 टेस्ट, 35.05 के औसत से 8273 वनडे और 21.88 के औसत से 394 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए।
वीरेंद्र सहवाग के नाम 23 टेस्ट और 15 वनडे शतक भी हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी हैं। वीरेंद्र सहवाग ने 40 टेस्ट और 96 वनडे विकेट भी लिए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देकर 4 विकेट और टेस्ट में 104 रन देकर 5 विकेट रहा है।