scorecardresearch

LLC 2023: श्रीलंकाई विकेटकीपर ने 200 के स्ट्राइक रेट से ठोका पचासा, वर्ल्ड जायंट्स को हरा एशिया लायंस बना चैंपियन

Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स 2023 के फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाए। शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली एशिया लायंस ने 16.1 ओवर में 3 विकेट पर ही 148 रन बना मैच और खिताब जीत लिया।

Legends League Cricket 2023 World Giants vs Asia Lions The Lions rule the Season 2 of LLCMasters
लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स 2023 के फाइनल में एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 7 विकेट से हराया। (सोर्स- ट्विटर/@llct20)

Legends League Cricket 2023 Final, World Giants vs Asia Lions: शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली एशिया लायंस ने 20 मार्च की रात लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का खिताब जीता। एशिया लायंस ने टूर्नामेंट के फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स को 7 विकेट से हराया। कतर की राजधानी दोहा स्थित वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।

वर्ल्ड जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशिया लायंस की टीम ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ियों यानी विकेटकीपर उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान के दम पर 16.1 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।

उपुल थरंगा ने 203.57 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 28 गेंद में 57 रन की पारी खेली। तिलकरत्ने दिलशान ने 8 चौके की मदद से 42 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। उपुल थरंगा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

उपुल थरंगा ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में बनाए सबसे ज्यादा रन

उपुल थरंगा ने टूर्नामेंट में 6 मैच में 36.83 के औसत और 137.27 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए। इंडियन महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 4 मैच में 71.67 के औसत और 160.45 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा पांचवें नंबर पर रहे। उथप्पा ने 5 मैच में 34.25 के औसत और 173.42 के स्ट्राइक रेट से 137 रन बनाए।

अब्दुर रज्जाक ने सिर्फ 14 रन देकर झटके 2 विकेट

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुर रज्जाक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अब्दुर रज्जाक ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इससे पहले वर्ल्ड जायंट्स की शुरुआत खराब हुई। उसने 9 रन के भीतर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। उसने छठे ओवर की पहली गेंद पर लेंडल सिमंस के रूप में तीसरा विकेट भी गंवा दिया था। तब तक टीम के खाते में 19 रन ही जुड़े थे।

इसके बाद जैक्स कैलिस और रॉस टेलर ने चौथे विकेट के लिए 68 गेंद में 92 रन की साझेदारी की। रॉस टेलर 33 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए। जैक्स कैलिस 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 गेंद में 78 रन बनाकर नाबाद रहे।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 07:45 IST
अपडेट