महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है। ऐसे में यदि फैंस को यह पता चले कि उनके माही डॉन भी हैं, तो निश्चित रूप से आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहेगा। खास यह है कि बॉलीवुड में डॉन का किरदार निभाने वाले यानी शाहरुख खान ने ही महेंद्र सिंह धोनी को डॉन बनाया था। मौका था भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों का एकसाथ एक जगह पर इकट्ठा होना।
कई साल पहले एक अवॉर्ड शो में भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स दोनों मौजूद थे। उस शो के प्रमुख होस्ट शाहरुख खान थे। शो को दिलचस्प बनाने के लिए शाहरुख ने कई खिलाड़ियों के साथ मस्ती की। जब एमएस धोनी का नंबर आया तो शाहरुख ने उनको स्टेज पर बुलाया। शाहरुख ने वहां बैठे लोगों को बताया कि धोनी के साथ वह पहले भी एक्टिंग कर चुके हैं। वह उनकी एक्टिंग से काफी प्रभावित भी हैं। धोनी जब स्टेज पर पहुंचे तो शाहरुख ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने माही के साथ एक एड शूट किया था। तब उन्हें पता चला कि धोनी न सिर्फ एक अच्छे कप्तान, बल्कि बेहतरीन एक्टर भी हैं।
बातचीत के दौरान शाहरुख ने धोनी से वादा किया कि वह उन्हें अपनी फिल्म का हिस्सा बनाएंगे। शाहरुख ने कहा, ‘मैं तुम्हारे लिए बहुत सारी लड़कियां भी लाया हूं। मैं चाहता हूं कि तुम एक गाने पर डांस करो। वह गाना फिल्म डॉन का है। मैंने डॉन का गाना तुम्हारे लिए इसलिए चुना है, क्योंकि मैं सोचता हूं कि तुम डॉन की तरह हो। तुम वास्तव में स्टाइलिश हो। चिंता नहीं करो, सिम्पल स्टेप्स हैं। छोटी-मोटी चीजें कराऊंगा।’
शाहरुख ने कहा, ‘डांस करने के बाद मैं तुम्हें एक नुस्खा भी बताऊंगा कि शाहिद अफरीदी जब बैटिंग कर रहा हो, तो पीछे से तुम्हें क्या करना है।’ इसके बाद धोनी और शाहरुख ने फिल्म डॉन के गाने पर डांस किया। शाहरुख ने धोनी से फिल्म डॉन का डॉयलॉग ‘डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’ यह भी बोलने को कहा। इसके अलावा उन्होंने धोनी से यह डॉयलाग बोलने को कहा, ‘धोनी को पकड़ना मुमकिन ही नहीं, नामुमकिन है।’
इससे पहले उन्होंने धोनी से पूछा था, ‘ईमानदारी से बताना, जब तुम छोटे थे तो बड़े होकर क्या बनना चाहते थे? मैं वास्तव में यह जानना चाहता हूं?’ इस पर धोनी ने कहा, ‘मैं बड़ा होकर बड़ा बनना चाहता था।’ शाहरुख ने कहा, ‘मेरे साथ एक हीरोइन हैं, दीपिका पादुकोण। शायद तुम उनको जानते नहीं होगे।’ धोनी ने कहा, ‘युवी जानता है।’
शाहरुख ने कहा, ‘हां युवी तो जानता है। युवी की तो बहन है वह।’ इस पर वहां बैठे युवराज सिंह ने सिर झुकाकर शाहरुख खान की बात पर अपनी सहमति जताई। उस शो में युवी के अलावा सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह समेत और भी कई हिंदुस्तानी और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स मौजूद थे।