भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 फरवरी 2022 की रात खेले गए 3 मैच की सीरीज के दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 44 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल की। बतौर पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा की यह पहली सीरीज जीत है। मैच के बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल है।

इस वीडियो में टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने से लगता है कि वह चहल की फील्डिंग को लेकर थोड़ा नाखुश हैं। वह चिल्ला कर चहल को सही जगह फील्डिंग के लिए जाने के लिए कह दिख रहे हैं। यह वाकया वेस्टइंडीज की पारी के 45वें ओवर का है। खास यह है कि अगले ओवर में ही वेस्टइंडीज की टीम 193 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

वीडियो में रोहित शर्मा कह रहे हैं, ‘क्या हुआ है तेरे को, भाग क्यों नहीं रहा है ठीक से, चल उधर भाग।’ रोहित उस समय स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे, ऐसे में चहल को तेज आवाज में दिया गया यह निर्देश स्टंप माइक में कैद हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की।

कुछ लोग रोहित के चहल पर इस तरह से चिल्लाने को गलत बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने तर्क दिया कि ओवर रेट का इश्यू होने के कारण ऐसा हुआ। दरअसल, टीम इंडिया अपने निर्धारित ओवर्स को पूरा करने में बहुत समय ले रही थी। इसके लिए रोहित को अंपायर्स ने चेतावनी भी दी थी। लोगों की दलील है कि फील्डिंग सेट करने में शायद देर हो रही होगी कि इसलिए रोहित शर्मा को गुस्सा आ गया होगा।

मैच की बात करें तो दूसरे वनडे में निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज टीम की कमान संभाली। उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने शुरुआत 3 विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 134 रन की साझेदारी की। इसके कारण भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन बनाने में सफल रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज कभी भी ड्राइविंग सीट पर नहीं दिखी। उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 46 ओवर में 193 रन पर पवेलियन लौट गई। शामराह ब्रूक्स उसके हाइएस्ट स्कोरर रहे। वह 44 रन बनाकर आउट हुए।