वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट के मैदान पर हमेशा आक्रामक बल्लेबाजी की थी। उसी तरह वे मैदान के बाहर भी लगातार आक्रामक रहते हैं। सहवाग अपनी बातों से अब विपक्षियों पर प्रहार करते हैं। वीरू ने कपिल शर्मा के शो पर एक बार इस बारे में बताया था कि किस टीम की क्या खूबी है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की टीम दुनिया में सबसे ज्यादा गालियां देती हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी हमेशा लड़कियों पर लाइन मारते हैं।
कपिल शर्मा ने सहवाग से कहा, ‘‘आपने सभी टीमों के खिलाफ खेला है तो सबसे ज्यादा कूल यानि शांत टीम कौन है, जिसे अपने काम से मतलब रहता है।’’ इस पर सहवाग ने कहा, ‘‘श्रीलंका। आधे से ज्यादा प्लेयर को अंग्रेजी नहीं आती है। कहीं भी जाते हैं तो अपने काम से काम रखते हैं।’’ कपिल ने फिर पूछा कि कौन सी टीम सबसे ज्यादा पार्टी करती है तो वीरू ने वेस्टइंडीज का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की तरह पार्टी कोई नहीं कर सकता है। वो आपकी (कपिल शर्मा) तरह है। दिन भर सोते हैं और रात को जगते हैं।’’
कपिल ने आगे पूछा, ‘‘कौन सी टीम सबसे ज्यादा गालियां देती हैं?’’ इस पर सहवाग ने तुरंत ही पाकिस्तान का नाम ले लिया। फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वो ज्यादा इसलिए पता चलता है कि हमें सब समझ आता है। कपिल ने आगे पूछा कि कौन सी टीम नहाती नहीं है तो सहवाग ने इंग्लैंड का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘‘उनके यहां ठंडी इतनी होती है कि वे नहाते ही नहीं हैं।’’ फिर कपिल ने सबसे अमीर टीम का नाम लिया तो सहवाग ने कहा- इंडियन टीम।
कपिल ने अंत में पूछा- कौन सी टीम का ध्यान लड़कियों के ऊपर रहता है तो सहवाग ने जवाब में ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘‘उनके भारत में बहुत किस्से हुए हैं। वे कई बार पकड़े गए हैं। यहां तक कि जेल भी गए हैं।’’ सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच में 49.3 की औसत से 8586 रन बनाए। 251 वनडे में 35 की औसत से 8273 रन ठोके। वहीं, टी20 में 19 मैच में उनके नाम 394 रन हैं। आईपीएल 104 मैचों में सहवाग ने 2728 रन बनाए।