Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद इस टीम की जमकर आलोचना की। पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की थी और फरहान व फखर जमान ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की, लेकिन फिर ये टीम 146 रन पर धराशाई हो गई।
सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पाकिस्तान के साथ ऐसा हुआ हो। वे अच्छी शुरुआत करते हैं और फिर ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं। जब उनका स्कोर 100/1 होता है तो वे सोचते हैं कि 200-225 रन बनाने चाहिए। इसके बाद हर कोई शॉट मारने की कोशिश करता है और एक के बाद एक आउट हो जाता है।
पाकिस्तान खुद को बर्बाद करने के लिए मशहूर है
पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज अक्सर अच्छी शुरुआत करते हैं, लेकिन वे बहुत जल्दी ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं जिससे बेवकूफी भरे शॉट लगते हैं और बेवजह विकेट गिर जाते हैं। उनके ऐसे गलत कदम अगले बल्लेबाज पर दबाव डालते हैं, जिससे विरोधी टीम का काम आसान हो जाता है।
सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान खुद को खत्म करने के लिए मशहूर है। अगर आप अच्छी बल्लेबाजी करते हुए आउट हो जाते हैं, तो आप अगले बल्लेबाज पर दबाव डालते हैं। इसलिए अगर ओपनिंग पार्टनरशिप अच्छी हो तो एक बल्लेबाज को टिककर खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि पाकिस्तान को अपने बल्लेबाजों को आउट करने के लिए गेंदबाजों की जरूरत नहीं है। उनके बल्लेबाज खुद ही आउट हो जाते हैं।
फखर जमान की वीरेंद्र सहवाग ने अच्छी शुरुआत को खराब करने के लिए कड़ी आलोचना की। सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान को पारी को आगे बढ़ाने के लिए एक सेट बल्लेबाज की जरूरत थी, लेकिन पावरप्ले में आसानी से खेलने के बाद भी ज़मान ने खराब शॉट खेलकर अहम मौके पर अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने कहा कि फखर की इस गलती की वजह से पाकिस्तान का स्कोर कम रहा और भारत को फाइनल में आसानी से लक्ष्य का पीछा करने का मौका मिल गया।
सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी जिस तरह से कोलैप्स हो गई उसमें इस टीम की खुद की गलती है। अच्छी शुरुआत को मौके में बदलने साथ ही साझेदारी बनाए रखने में उनकी लगातार नाकामी एक पुरानी समस्या रही है जिसकी वजह से आखिरकार भारत को जीत मिली और टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप खिताब जीत ली।