चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन काफी खराब बीत रहा है और ये टीम अब जीत के लिए तरसती नजर आ रही है। आरसीबी के खिलाफ भी चेन्नई को हार मिली, हालांकि ये काफी करीबी हार थी और 2 रन से धोनी को मैच गंवाना पड़ा। वैसे इस मैच में सीएसके के लिए टीम के युवा ओपनर आयुष महात्रे ने जमकर संघर्ष किया, लेकिन वो 94 रन पर आउट हो गए।

आयुष की बल्लेबाजी ने सबको खूब प्रभावित किया और उनकी तारीफ वीरेंद्र सहवाग ने भी की साथ ही उन्हें लेकर भविष्यवाणी कर दी कि अगले सीजन से वो चेन्नई के लिए पहले ही मैच से खेलते हुए नजर आएंगे। आयुष ने आरसीबी के खिलाफ खेली अपनी पारी के दम पर संजू सैमसन का रिकॉर्ड भी तोड़ा था और वो इस लीग में 50 प्लस पारी खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।

सीएसके के लिए पहले मैच से खेलेंगे आयुष- सहवाग

आयुष ने आरसीबी के खिलाफ 5 छक्के और 9 चौकों के साथ 48 गेंदों पर 94 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 195.83 का रहा। उनकी बैटिंग के बारे में बात करते हुए सहवाग ने क्रिकबज पर कहा कि आयुष जिस गेंद पर आउट हुए थे वो बॉल के हिसाब से खेले थे। उनसे वो शॉट मिस हो गया वरना वो छक्के वाली बॉल थी। गेंदबाज ने वो बॉल कटर स्लोअर फेंकी थी और अगर वो बल्ले के बीच से कनेक्ट होती तो उसे छक्का ही जाना था।

सहवाग ने आगे कहा कि आजकल ट्रेंड है कि हर बल्लेबाज अपने अर्धशतक हो या फिर शतक उसे छक्के से ही पूरा करना चाहता है, लेकिन अगर आयुष अपने 100 के बारे में सोच रहे होते तो वो शॉट तो नहीं खेलते, तो इसका मतलब ये था कि वो सोच रहे थे कि इस ओवर में चौका या छक्का नहीं लगा है तो मुझे मारना है और वो आउट हो गए। यानी वो टीम के बारे में सोच रहे थे। उनकी पारी गजब की थी और इसमें कोई शक नहीं है।

आयुष के बारे में सहवाग ने आगे कहा कि चेन्नई के इतने मैच हारने से एक चीज अच्छी ये हुई कि आयुष को चांस मिला और उन्होंने करके दिखाया। सीएसके उनको लेकर आए और फिर उन्हें खेलने का मौका दिया और फिर उन्होंने ये प्रदर्शन किया। अब अगले साल से क्या होगा कि उन्हें पहले ही मैच से खेलने का मौका मिलेगा। जैसे ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुआ था। ऋतुराज भी ऐसे ही आए थे कि वो टीम में थे, लेकिन खेल नहीं रहे थे फिर उन्हें आखिरी के 3 या 4 मैच में मौका मिला उन्होंने रन बनाए और फिर उन्हें अगले सीजन से मौका मिलने लगा। इसके बाद वो टीम के रेगुलर प्लेयर बन गए।

आईपीएल में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

14वर्ष 032दिन – वैभव सूर्यवंशी
17 वर्ष 175 दिन – रियान पराग
17वर्ष 291 दिन – आयुष म्हात्रे
18 वर्ष 169 दिन – संजू सैमसन
18 वर्ष 177 दिन – पृथ्वी शॉ
18 वर्ष 212 दिन – ऋषभ पंत</p>