वीरेंद्र सहवाग अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने-जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनके यानी वीरू के फंडे भी मशहूर हैं। ऐसे में इस बात पर मुश्किल से ही यकीन होता है कि टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेपाज को मैच के दौरान कभी अपने साथी पर गुस्सा भी आता रहा होगा।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान वह विराट कोहली पर बुरी तरह भड़क गए थे। वीरू ने यह बात एक निजी चैनल पर कही थी। बातचीत में सहवाग ने यह भी कहा था कि यदि उनकी सेटिंग होती तो वह टीम इंडिया के कोच बन गए होते। बातचीत में सहवाग ने कहा था कि जिस तरह से अनिल कुंबले को टीम इंडिया के कोच का पद छोड़ना पड़ा, वह चौंकाने वाला था।

सहवाग ने कहा था, ‘मुझे बहुत परेशानी हुई। हम जब इंग्लैंड में कॉमेंट्री कर रहे थे, तो यह कोशिश की थी कि दोनों (विराट कोहली और अनिल कुंबले) रह जाएं। दोनों से बात की थी। हमारा प्रयास था कि दोनों की बन जाए, लेकिन शायद परिस्थितियां ऐसी नहीं थीं कि कुंबले रुकते।’

उन्होंने कहा था, ‘सबसे बड़ी बात यह थी कि उन्होंने बड़प्पन दिखाया। उन्होंने खुद इस्तीफा दिया। शायद उस समय कुंबले का खराब समय चल रहा होगा, इसलिए उनको जाना पड़ा। वर्ना, उनसे बेहतर और काबिल कोच कोई नहीं था।’

कप्तान को क्या अपना कोच मिलाना चाहिए, के सवाल पर सहवाग ने कहा था, ‘बेहतर है कि बीसीसीआई जब कोच का ऐलान करे तो कप्तान और सीनियर प्लेयर्स की भी राय ले लेनी चाहिए। उससे एक फीडबैक मिलता है। अगर ग्रेग चैपल के समय में प्लेयर्स से पूछा जाता तो शायद आधे खिलाड़ी उनके नाम पर मना कर देते, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।’

बातचीत के दौरान सहवाग ने यह भी कहा, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में उनकी सेटिंग नहीं थी। सेटिंग होती तो वह टीम इंडिया के कोच होते।’ बता दें कि जब रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गए थे, उस समय सहवाग का नाम भी हेड कोच पद के लिए चल रहा था।

सहवाग ने भी हेड कोच के लिए अप्लाई किया था। हालांकि, सहवाग ने कहा था, ‘मुझे नहीं पता था कि रवि शास्त्री भी इस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं। इंग्लैंड में कॉमेंट्री करने के दौरान भी मैंने उनसे पूछा था कि आपने क्यों नहीं अप्लाई किया। तब उन्होंने कहा था कि मैं एक बार गलती कर चुका हूं दोबारा नहीं करूंगा। यदि मुझे पता होता तो मैं खुद ही इस रेस से हट जाता।’

कोहली पर गुस्सा होने की घटना का जिक्र करते हुए सहवाग ने कहा, ‘मुझे एक बार विराट कोहली पर गुस्सा आया था। वह ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट मैच की घटना है। विराट बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। पब्लिक ने उनकी हूटिंग की तो उन्होंने भी शायद अंगुली दिखा दी। उसके बाद अंपायर ने बातचीत की। मैच रेफरी ने विराट पर फाइन भी लगाया।’

सहवाग ने कहा, ‘मुझे गुस्सा इसलिए आया था कि क्योंकि उस सीरीज में विराट कोहली ही इकलौता प्लेयर था जिसने पर्थ टेस्ट मैच में 80 रन बनाए थे। अगर दुर्भाग्यवश मैच रेफरी उन्हें बैन कर देता तो हम जब अगला मैच खेलते तो टीम में वह होते नहीं, कोई और खेलता।’

उन्होंनेकहा था, ‘फिर हम लोग बैटिंग में अच्छा नहीं कर पाते। फिर हम लोग हारते। तो इसलिए मैं गुस्सा हुआ था कि ऐसी हरकतें मत करो ताकि तुम बैन हो जाओ और तुम्हारी वजह से टीम का भी नुकसान हो जाएगा।’