Wisden picks combined all time India South Africa test XI: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी, लेकिन इससे पहले विजडन ने दोनों टीमों की ऑलटाइम संयुक्त टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। इस टीम में 5 भारतीय जबकि साउथ अफ्रीका के 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया।

सचिन तेंदुलकर को टीम में नहीं मिली जगह

हैरानी की बात ये है कि विजडन ने अपनी इस टीम में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी। वहीं इस टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया। सचिन टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर बैटिंग करते थे, लेकिन विजडन की टीम में चौथे नंबर पर बैटिंग क्रम में जैक कैलिस को रखा गया।

विजडन ने अपनी टीम में बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग और डीन एल्गर को चुना जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए हाशिम अमला का चयन किया। हालांकि राहुल द्रविड़ को भी इस टीम में शामिल नहीं किया जाना हैरानी वाली बात रही जो तीसरे नंबर पर टेस्ट प्रारूप के शानदार बैटर माने जाते थे। इस टीम में बैटिंग क्रम में 5वें नंबर पर विराट कोहली को रखा गया जबकि छठे नंबर पर एबी डिविलियर्स को जगह दी गई।

विजडन ने अपनी टीम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा को जगह दी जबकि विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में इस टीम में भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले धाकड़ बॉलर अनिल कुंबले को चुना गया। इस टीम में तीन तेज गेंदबाज को जगह दी गई जिसमें डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और एलन डोनाल्ड शामिल हैं।

विजडन की ऑलटाइम भारत-साउथ अफ्रीका संयुक्त प्लेइंग इलेवन

वीरेंद्र सहवाग, डीन एल्गर, हाशिम अमला, जैक कैलिस, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, रविंद्र जडेजा, अनिल कुंबले, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह, एलन डोनाल्ड।