Virat Kohli Message On Instagram On Anushka Sharma Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक मई 2022 को अपना 34वां जन्मदिन मनाया। अनुष्का शर्मा के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस खास दिन पर स्पेशल मैसेज के जरिए अपनी पत्नी को बधाई दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का शर्मा के जन्मदिन समारोह के दौरान की दो तस्वीरें शेयर कीं।

कोहली ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘भगवान का शुक्र है कि आपका जन्म हुआ। मुझे नहीं पता कि मैं आपके बिना क्या होता। आप सच में दिल से बहुत खूबसूरत हैं। अनुष्का शर्मा के आस-पास के सबसे प्यारे लोगों के साथ एक शानदार दोपहर बिताई।’ कोहली ने कमेंट के साथ-साथ कई तरह की इमोजी भी पोस्ट कीं।

कोहली की पोस्ट पर अनुष्का ने भी कमेंट कर महफिल लूट ली। दरअसल, कोहली की पोस्ट पर अनुष्का का यह कमेंट मिनटों में वायरल हो गया। अनुष्का ने लिखा, ‘मेरे शब्द और मेरा दिल चुरा लिया ( CHEEESSSSYYYYY).’ इसके बाद उन्होंने रेड हार्ट वाली तीन इमोजी भी पोस्ट कीं। नीचे आप भी अनुष्का के कमेंट पर आने वाली टिप्पणियों को पढ़ सकते हैं।

बता दें अनुष्का मौजूदा समय में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बायो-बबल में हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की इस फ्रैंचाइजी के कैंप में ही अपना 34वां जन्मदिन मनाया। विराट कोहली ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में आरसीबी के कोच संजय बांगड़, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ समेत कुछ अन्य खिलाड़ी और उनकी पत्नियां दिख रही हैं।

एक तस्वीर में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। अनुष्का सफेद रंग की फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में हैं। विराट कोहली ब्लैक पैंट और ब्राउन टीशर्ट पहने हुए हैं। भारतीय कप्तान के लिए अनुष्का का यह जन्मदिन इसलिए भी और खास है, क्योंकि एक दिन पहले यानी 30 अप्रैल 2022 को ही पूर्व कप्तान ने पचासा ठोक फॉर्म में वापसी की है। कोहली ने आईपीएल में 14 पारियों के बाद 30 अप्रैल 2022 को अर्धशतकीय पारी खेली थी।