भारत ने इंग्लैंड को पांच टी20 मैचों की सीरीज में 3-2 से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार (20 मार्च) को खेले गए पांचवें टी20 मैच में उसने 36 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की। दोनों ने ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए 9 ओवर में 94 रन जोड़े। मैच के बाद कप्तान कोहली ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

कोहली ने 52 गेंद पर नाबाद 80 और रोहित शर्मा ने 34 गेंद पर 64 रन बनाए। विराट ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने पहले अलग-अलग पोजीशन पर बैटिंग की है, लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारे पास काफी मजबूत मध्यक्रम है और अब वक्त आ गया है कि आपके दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टी20 में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करें। तो मैं बेशक रोहित के साथ टी20 वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत करना चाहूंगा।’’ कोहली ने इसके साथ इस बात का भी ऐलान किया कि वे आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग करेंगे।

विराट ने कहा, ‘‘आज एक क्लासिक रोहित शर्मा था और फिर सूर्यकुमार ने नंबर तीन पर आकर अच्छी बल्लेबाजी की। हार्दिक ने शानदार तरीके से इसे खत्म किया। टीम के दो बेस्ट बैट्समैन अगर ओपनिंग करेंगे तो एक पारी को संभालेगा। इससे दूसरे टीम को काफी नुकसान हो सकता है। जब हममें से कोई एक क्रीज पर रहेगा और सेट रहेगा तो नीचले क्रम के बल्लेबाजों में आत्मविश्वास आएगा।’’

दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है। बैटिंग लाइनअप के बारे में अभी से बात करना जल्दबाजी होगी। हमें चीजों को देखना होगा और उसके बाद टीम के लिए बेस्ट फैसला लेना होगा। आज की बात करें तो मुझे लगता है कि हम एक अतिरिक्त गेंदबाज को मौका देना चाहते थे और इसी वजह से एक बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ा और दुर्भाग्य से वह केएल राहुल थे। यह काफी मुश्किल फैसला था।’’