कोरोनावायरस महामारी के बीच मैदान पर उतरने से पहले भारतीय खिलाड़ी खासकर क्रिकेटर्स बॉयो सिक्योर बबल (जैव सुरक्षित घेरा) में रहने को मजबूर हैं। किसी भी इंसान के लिए कई महीने तक बॉयो बबल में आसान नहीं है। इसका उसकी मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हालांकि, इसके कुछ फायदे भी हैं। आप कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहते हैं। यही नहीं आपके अपने साथियों से संबंध भी मधुर बनते हैं। एक दूसरे के बीच की दूरियां भी मिटती हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और सीमित फॉर्मेट क्रिकेट में टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी ऐसा ही हुआ। सख्त क्वॉरंटीन नियमों ने दोनों के बीच की कथित दूरियां मिटाई हैं औक भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े खिलाड़ी कोहली औऱ रोहित की दोस्ती रिन्यू (नवीनीकरण) हुई है। इन दोनों की दोस्ती रिन्यू कराने में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बूस्टर का काम किया है। खबर के मुताबिक, ‘इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान कोहली और रोहित के साथ टीम प्रबंधन और रवि शास्त्री को समय मिला। इस कारण उन्होंने बैठकर बातें कीं और सब कुछ निपटा लिया।’
बता दें कि टीम इंडिया के इन दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच रिश्ते को लेकर पिछले कुछ समय से मीडिया में काफी कयासबाजी चल रही थी। अब खबर है कि दोनों ने नए सिरे से अपने रिश्ते की शुरुआत करने का फैसला किया है। खबर के मुताबिक, ‘टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दो बड़ी सीरीज जीतने के साथ एक और अच्छी चीज हुई है। वह है रोहित और विराट के बीच निजी संबंधों का मजबूत होना।’
सूत्रों की मानें तो दोनों अब अपने क्रिकेट, टीम और आने वाली चुनौतियों से निपटने को लेकर पहले से अधिक एकसुर में दिख रहे हैं। उन्हें अच्छी तरह समझ आ गया है कि अगर वे एक जैसा सोचेंगे तो इससे टीम का फायदा होगा। टीम मैनेजमेंट पिछले चार महीनों में इससे सबसे बड़ी कामयाबी मानता है। कोहली और रोहित अब साथ में पारी की शुरुआत करने से मैदान पर एक-दूसरे के फैसलों का सम्मान करने तक एक-दूसरे के नजरिये को बेहतर ढंग समझते हैं। बॉयो-बबल में रहने का अर्थ है कि आपके पास काफी वक्त है और इसका फायदा हुआ है।
खबर में कहा गया है, ‘बाहर से होने वाली बातें दोनों के बीच कड़वाहट बढ़ा रही थीं। इधर-उधर की बातें चीजों को खराब कर रही थीं। भारतीय क्रिकेट में यह लंबे समय से चली आ रही समस्या थी। संभव है सभी प्रोफेशनल्स (पेशेवर) की तरह रोहित और विराट के बीच भी असहमतियां होंगी, लेकिन हालिया समय से पहले उन्होंने कभी बैठकर इतने स्पष्ट तरीके से इसे दूर करने के बारे में नहीं सोचा था।’ कहने का मतलब है कि दोनों ने कोशिश की कि टीम इंडिया से बाहर चल रहीं अफवाहें बंद होनी चाहिए।
खबर के मुताबिक, ‘दोनों अब सार्वजनिक रूप से एक दूसरे से काफी बात कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर टी20 सीरीज खत्म होने के बाद प्रजेंटेशन के दौरान दोनों टीवी स्क्रीन पर काफी देर तक एक दूसरे बात करते दिखे थे।। वे पहले के मुकाबले तस्वीरों में ज्यादा साथ नजर आ रहे हैं। वनडे सीरीज के दौरान भी कोहली और रोहित एक-दूसरे से काफी बातचीत करते दिखे थे। ऐसी चीजें पहले भी हुई होंगी, लेकिन इस बार दोनों ने इसे ज्यादा पब्लिकली किया, ताकि बाहर के लोगों को पता चले कि यह सब खत्म होना चाहिए।’