पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ खेलने के लिए बैचेन हैं। 17 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले नसीम को पाकिस्तान का नया गेंदबाजी स्टार कहा जा रहा है। उन्होंने इस साल बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में हैट्रिक विकेट अपने नाम किया था। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने थे। शाह ने कहा है कि कोहली से डरते नहीं हैं। उनके सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ खेलना चाहते हैं।

अपने छोटे करियर में छाप छोड़ने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि वह निडर हैं। वे अपने रास्ते में आगे आने वाली चुनौतियों का इंतजार कर रहे हैं। विराट कोहली के खिलाफ भविष्य में होने वाले मुकाबलों को लेकर भी वे उत्सुक हैं। वे अभी तक कोहली के खिलाफ नहीं खेले हैं। शाह को उम्मीद है कि ऐसा जल्द ही होगा। पाकिस्तान की एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा स्पेशल होता है। इन मुकाबलों से खिलाड़ी हीरो और विलेन बनते हैं।’’

शाह ने कहा, ‘‘ये मुकाबले विशेष होते हैं, क्योंकि कभी-कभी होते हैं। मैं भारत के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि जब मौका मिलेगा तो भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करूंगा। जहां तक विराट कोहली की बात है तो मैं उनकी इज्जत करता हूं, लेकिन डरता नहीं। हमेशा बेस्ट बल्लेबाज को गेंदबाजी करना एक चुनौती होती है। वहां पर आपको अपने खेल को ऊंचा उठाना पड़ता है। मैं कोहली के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक हूं।’’

Online Game खेलने के लिए क्‍लिक करें


बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार था। उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि मैंने अपने देश में लिया। रावलपिंडी में अपने घरेलू दर्शकों के सामने। मुझे पता है कि पाकिस्तान में कई सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ था। मुझे उम्मीद है कि मेरी हैट्रिक से लोगों को जश्न मनाने का मौका मिला होगा। जिस तरह से मैंने बांग्लादेश के खिलाफ उस टेस्ट मैच की पहली पारी में गेंदबाजी की थी, उससे मैं बहुत खुश नहीं था। दूसरी पारी में मैं सुधार करना चाहता था। हैट्रिक ने इसे शानदार बना दिया था।’’