कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट समेत हर खेल की प्रतियोगिताओं पर लगाम लग गई है। दुनिया की सबसे महंगी घरेलू क्रिकेट लीग आईपीएल के 13वें सीजन के मुकाबले 29 मार्च से होने थे, लेकिन यह अब तक शुरू नहीं हो पाया है। कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। इसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। यही वजह है कि क्रिकेटर्स अपने घर पर ही हैं। वे अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
यूं तो विराट कोहली सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी एक्टिव थे। लॉकडाउन में उनकी यह सक्रियता और बढ़ गई। वे अक्सर अपनी पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस दौरान वे थ्रो-बैक (पुरानी) फोटोज और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। मंगलवार शाम भी उन्होंने एक पुरानी फोटो शेयर की। इस फोटो के जरिए उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टांग खींची।
पुजारा ने भी उन्हें अपने उत्तर से लाजवाब कर दिया। विराट ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की, वह एक टेस्ट मैच की है। वे उसमें स्लिप में फील्डिंग करते दिख रहे हैं। तस्वीर में उनके साथ चेतेश्वर पुजारा भी दिख रहे हैं। कोहली हवा में उछलकर एक हाथ से कैच लेते दिखाई दे रहे हैं। कोहली ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘लॉकडाउन के बाद पहला सेशन ऐसा ही होगा। मुझे उम्मीद है कि तुम (चेतेश्वर पुजारा) गेंद पकड़ने के लिए जाओगे।’ कोहली की पोस्ट पर पुजारा ने मजेदार रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं दोनों हाथों से कैच पकड़ूंगा।’
कोहली और पुजारा के बीच इस वार्तालाप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी कूद पड़े। उन्होंने कोहली की पोस्ट पर लिखा, फेक न्यूज। तुम सर्दियों में ठंड को नहीं कैच कर सकते हो। इसके बाद उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की। हालांकि, विराट कोहली के फैंस को पीटरसन का इस तरह कमेंट करना अच्छा नहीं लगा। एक फैन ने लिखा, ‘जब एक बार चीजें सामान्य हो जाएंगी। चीकू अपनी शैली में ऐसा ही करेगा। वह सिर्फ मिडिल में ही नहीं शॉट लगाएगा, बल्कि पार्क के बाहर भी कर देगा।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘ये महाशय अकेले-अकेले बात करने लगे हैं।’
View this post on Instagram
First session after lockdown be like @cheteshwar_pujara I hope you will go for the ball pujji