भारत के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के सामने नहीं चले। कीवी कप्तान के खिलाफ उन्हें लगातार तीसरी बार नॉकआउट मुकाबले में हार मिली है। कोहली और विलियमसन पहली बार 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए थे। तब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। उस एक हार का बदला विलियमसन ने विराट से तीसरी बार लिया है। दो बार वे टूर्नामेंट जीतने से चूक गए थे, लेकिन इस बार सफल हो गए।

दरअसल, विराट और विलियमसन 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने हुए थे। तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। हालांकि, उसे खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने हरा दिया। इसके बाद दोनों दिग्गज आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मैच में आमने-सामने हुए थे। तब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हरा दिया। बाद में सनराइजर्स की टीम क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी। इसके बाद केन और विराट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़े। यहां तो विलियमसन जीतकर चैंपियन बन गए।

आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 18 साल से टीम इंडिया कीवियों को हरा नहीं सकी है। पिछली बार 2003 वर्ल्ड कप में जीत मिली थी। तब सौरव गांगुली की टीम ने स्टीफेन फ्लेमिंग की टीम को हराया था। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 8 मैच हुए हैं। न्यूजीलैंड 5 और भारत 3 मैच जीता है। चैंपियंस ट्रॉफी में हुए एक मैच में न्यूजीलैंड ही जीता है। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो न्यूजीलैंड ने दोनों मैच जीते हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में उसने ही तीनों मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत को लगातार तीन टेस्ट मैच में हराया है। इससे पहले उसने पिछले साल वेलिंगटन में 10 विकेट और क्राइस्टचर्च में 7 विकेट से भारत को हराया था। न्यूजीलैंड की टीम चौथी बार लगातार 9वें टेस्ट में नहीं हारी है। इससे पहले 1964-65 में उसने नौ मैच लगातार ड्रॉ कराए थे। 1989-90 में उसने दो मैच जीते थे और सात ड्रॉ कराए थे। 2002-03 में तीन टेस्ट जीते थे और छह ड्रॉ कराए थे। उसके बाद 2020-21 में अब आठ जीते हैं और एक ड्रॉ कराए हैं।