भारत ने सोमवार रात (भारतीय समयानुसार) वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 257 रन से हराकर इतिहास रच दिया। उसने पहली बार वेस्टइंडीज में तीनों फॉर्मेट की सीरीज अपने नाम की। टीम इंडिया ने विराट कोहली की अगुआई में यह उपलब्धि हासिल की। टीम इंडिया के अलावा विराट के लिए भी यह जीत बड़ी खास रही। इस जीत के साथ ही वे भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए। ऋषभ पंत ने भी इस मैच में एक खास मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया।

टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 257 रन से हराकर इतिहास रचा, हनुमा विहारी बने मैन ऑफ द मैच

विराट ने अब तक 48 टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की है। इसमें उनकी यह 28वीं जीत है। इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 60 में से 27 टेस्ट जीती थी। हालांकि, वनडे में अब भी महेंद्र सिंह धोनी ही भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने 200 वनडे खेले हैं। इनमें से उसे 110 मैच में जीत हासिल हुई है। मोहम्मद अजहरुद्दीन 90 और सौरव गांगुली ने 76 मुकाबले जीते हैं। विराट कोहली बतौर कप्तान 80 में से 58 वनडे मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में सफल रहे हैं।

टेस्ट में भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड

कप्तानकुल टेस्टकुल जीत
विराट कोहली4727
एमएस धोनी6027
सौरव गांगुली4921
मो. अजहरुद्दीन4714

विदेशी धरती पर जीत के मामले में वे पहले ही भारत के सबसे सफल कप्तान बन चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया विदेश में अब तक 13 टेस्ट जीत चुकी है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था। गांगुली की अगुआई में टीम इंडिया ने विदेशी मैदान पर 11 जीत हासिल की थीं।

कप्तानविदेश में टेस्टजीत
विराट कोहली2613
सौरव गांगुली2811
एमएस धोनी306
राहुल द्रविड़175

 

ऋषभ पंत ने बनाया यह रिकॉर्ड

दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत भले ही बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हों, लेकिन विकेट के पीछे रहते हुए एक उपलब्धि अपने नाम जरूर कर ली। वे 11 टेस्ट में ही 50 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने दूसरी पारी में जैसे ही वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट का कैच लपका, यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया। इस मामले में उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और उनके हमवतन टिम पेन हैं। ये तीनों विकेटकीपर 10 टेस्ट मैच में ही यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।