India vs West Indies (Ind vs WI) 2nd Test: टीम इंडिया ने जमैका में किंग्सटन के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 257 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 2 मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज में पहली ही क्लीन स्वीप कर चुकी है। टेस्ट सीरीज जीतने के साथ उसने इतिहास रच दिया।
उसने पहली बार वेस्टइंडीज में तीनों फॉर्मेट की सीरीज अपने नाम की। अब टीम इंडिया को अगली सीरीज घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा 15 सितंबर से शुरू होगा। साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे में 3 टी20 और 3 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। 15, 18 और 22 सितंबर को टी20 मुकाबले होने हैं।
इस मैच को जीतने के साथ ही भारत के नाम और भी कई रिकॉर्ड दर्ज हुए। उसने पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चार टेस्ट मैच जीते। इससे पहले उसने 2013 से 2016 के बीच वेस्टइंडीज को लगातार तीन टेस्ट मैच में हराया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की यह लगातार 8वीं टेस्ट सीरीज जीत है। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ आखिरी बार 2002 में टेस्ट सीरीज जीती थी।
दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में हनुमा विहारी के पहले शतक और ईशांत शर्मा के पहले अर्धशतक के दम पर 416 रन बनाए। बाद में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी (हैट्रिक समेत 6 विकेट) के चलते वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 117 रन पर समेट दी। इस तरह उसे पहली पारी में 299 रन की बढ़त मिली। भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 168 रन बनाकर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन वह दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाई। उसकी दूसरी पारी 59.5 ओवर में 210 रन पर ऑलआउट हुई। इसके साथ ही भारत ने चौथे दिन ही मैच अपने नाम कर लिया।
चौथे दिन का पहला सेशन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। आज के दिन अभी तक हुए 27 ओवर में वेस्टइंडीज ने दो बल्लेबाजों का विकेट खोया।
रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी लगातार विंडीज के बल्लेबाजों पर दबाब डालने का प्रयास कर रहे हैं। ब्रुक्स एक छोर से टीम को संभाले रखा है। 81 गेंदों में वह 36 के स्कोर पर आ गए हैं।
ब्लैकवुड ने तीन चौके और एक छक्का लगाकर अपना इरादा साफ कर दिया है। ब्लैकवुड 22 गेंदों में 25 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
ईशांत शर्मा ने हेटमायर को महज 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज विंडीज को चौथा झटका दिया। इसी बीच जडेजा की गेंद पर ऋषभ पंत ने ब्लैकवुड का एक आसान सा कैच छोड़ दिया।
चौथे दिन रविंद्र जडेजा ने रोस्टन चेज के रूप में भारत को बड़ी सफलता दिलाई। चेज 36 गेंदों में 12 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
शमारा ब्रूक्स 49 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। ब्रूक्स अपनी पारी के दौरान 4 चौके लगा चुके हैं। चेज के साथ ब्रूक्स 29 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
शमारा ब्रूक्स और रोस्ट चेज के बीच 23 गेंदों में 13 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाजों की कोशिश इस साझेदारी को बड़ा बनाने की होगी।
शमारा ब्रूक्स और डेरेन ब्रावो संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी बीच चोट की वजह ब्रावो मैदान छोड़कर बाहर चले गए हैं। नए बल्लेबाज के तौर पर रोस्ट चेज बल्लेबाजी करने आए हैं।
राहुल और पुजारा ने इसके बाद लंच तक भारत को और झटके नहीं लगने दिए। राहुल ने रोच पर चौके के साथ खाता खोला जबकि पुजारा ने राहकीम कोर्नवाल पर चौका मारा। लंच के बाद का सत्र वेस्टइंडीज के नाम रहा जिसमें भारत तीन विकेट गंवाकर 57 रन ही जोड़ पाया। रोच और राहकीम कोर्नवाल ने भारत की रन गति पर अंकुश लगाया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल (04) और राहुल की सलामी जोड़ी एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में नकाम रही। अग्रवाल ने जेसन होल्डर पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन रोच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
धोनी ने 15 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था । पंत ने ईशांत शर्मा की गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट का कैच लपका। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने एक टेस्ट में किसी विकेटकीपर के सर्वाधिक कैच का विश्व रिकार्ड बनाया था जब एडीलेड में उन्होंने 11 आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के कैच लपके।
युवा ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 50 बल्लेबाजों को सबसे तेजी से आउट करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा। इक्कीस बरस के पंत ने रविवार को 11वीं टेस्ट पारी में अपना 50वां टेस्ट शिकार हासिल किया।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि उनके टेस्ट करियर की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। लेकिन अभी भी काफी कुछ सीखना बाकी है।