कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस बार जब आईपीएल 2020 के ऑक्शन में एक स्पिनर पर 4 करोड़ रुपए खर्च किया था तो लोग हैरान हो गए थे। केकेआर ने पिछले आईपीएल में महंगे साबित हुए वरुण चक्रवर्ती को अपनी टीम में शामिल किया था। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ IPL 2020 के आठवें मैच में खेलने का मौका दिया। चक्रवर्ती कप्तान दिनेश कार्तिक के इस भरोसे पर खड़े उतरे और डेविड वॉर्नर का बड़ा विकेट ले लिया।

दरअसल, पिछले साल वरुण चक्रवर्ती किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेले थे। पंजाब ने उन्हें 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। आश्चर्य की बात ये थी कि इतने महंगे खिलाड़ी को पंजाब ने सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका दिया। दरअसल, कोलकाता के खिलाफ ही उनके पहले ओवर में 25 रन लग गए थे। तीन छक्के और एक चौका लगा था। संयोग से उसी कोलकाता ने उन पर विश्वास जताते हुए ऑक्शन में खरीद लिया। वरुण ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

वरुण को मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है। दरअसल, उनका एक्शन और गेंदें ही कुछ ऐसी होती हैं कि बल्लेबाज आसानी से उन्हें पढ़ नहीं पाता। वरुण तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैं और अच्छे बैट्समैन भी हैं। मजे की बात ये है कि 13 साल की उम्र तक वो विकेटकीपर-बैट्समैन थे। स्कूल में तो इस प्लेयर ने खूब क्रिकेट खेला। लेकिन, जैसे ही कॉलेज में आए तो क्रिकेट छोड़ दिया। वो आर्किटेक्ट का कोर्स कर रहे थे चेन्नई से। ग्रेजुएशन के साथ एक कंपनी में नौकरी भी करते थे।

आर्किटेक्ट बनने की कोशिश कर रहे वरुण को अचानक क्रिकेट ने फिर अपनी तरफ खींच लिया। लेकिन, यहां भी कुछ और हो गया। बजाए स्पिनर के वो तेज गेंदबाज बन गए। घुटने में चोट लगी तो करियर पर ब्रेक लगता दिखा। जब चोट ठीक हुई तो उन्होंने स्पिन बॉलिंग शुरू कर दी। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता ने हैदराबाद को 20 ओवर में 142 रनों पर ही रोक दिया।