Urvashi Rautela Rishabh Pant: एशिया कप 2022 के बहुप्रतीक्षित मैच भारत बनाम पाकिस्तान के संघर्ष की शुरुआत रोहित शर्मा ने गेंदबाजी चुनकर की। भारतीय प्रशंसक प्लेइंग इलेवन को जानने के लिए उत्सुक थे, क्योंकि खेल से पहले इस बात की काफी चर्चा थी कि पाकिस्तान के खिलाफ इस हाई वोल्टेज मैच में टीम इंडिया की ओर से कौन-कौन खेलेगा। बहस अनुभवी दिनेश कार्तिक और युवा ऋषभ पंत को लेकर भी थी। रोहित ने कार्तिक को चुना। इससे फैंस हैरान थे। रोहित एक अनुभवी, इन-फॉर्म बल्लेबाज चाहते थे इसीलिए उन्होंने पंत के ऊपर डीके (DK) को तरजीह दी।
दस ओवर का खेल हुआ था कि कैमरा वीआईपी बॉक्स की ओर घूम गया। प्रशंसकों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को स्टैंड में देखा। उर्वशी को स्टैंड में देखकर फैंस के होश उड़ गए। वह बड़ी गंभीरता से मैच का लुत्फ उठाती नजर आईं। ऋषभ पंत के प्रशंसकों ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के चयन पर अधिक अफसोस जताया। जैसे कि ऋषभ पंत होते तो उर्वशी रौतेला को अपने बल्ले से जवाब देते।
कुछ लोगों ने उर्वशी रौतेला को ट्रोल किया। दरअसल, उर्वशी ने कुछ दिन पहले Ask me Anything सेशन रखा था। उस सेशन में उर्वशी ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें क्रिकेट देखना ही पसंद नहीं है। प्रशंसक ने उर्वशी से पूछा था कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है?
इस पर उर्वशी ने लिखा था, ‘मैं क्रिकेट नहीं देखती बिल्कुल भी। मैं किसी क्रिकेटर को जानती भी नहीं। हालांकि, मैं सचिन तेंदुलकर सर और विराट कोहली सर का बहुत सम्मान करती हूं।’ ट्रोर्ल्स ने उस जवाब के स्क्रीनशॉट शेयर किए और पूछा कि जब क्रिकेट देखना पसंद ही नहीं है तो क्या यहां कबड्डी चल रही है, जो देख रही हैं।
@KattarTigerian ने लिखा, ‘उर्वशी स्टेडियम में, लेकिन ऋषभ पंत नहीं खेल रहे हैं।’ @abhithecomic ने लिखा, ‘उर्वशी स्टेडियम में लोग RP को ढूंढ रहे हैं।’ @div_yumm ने लिखा, ‘मैं कभी क्रिकेट नहीं देखती…, फिर यहां कबड्डी चल रही है?’ @deepak_rajgor ने लिखा, ‘ये उर्वशी की हमशक्ल हो सकती हैं, क्योंकि हमें क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं है।’ ऐसे ही और भी बहुत से लोगों ने उर्वशी को कमेंट किए और ट्रोल किया।
सोशल मीडिया पर हो चुका है ‘दीदी’ बनाम ‘छोटू भईया’
उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत से संबंधित अपने बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं। उन्होंने हाल ही में अप्रत्यक्ष रूप से ऋषभ पंत (RP) के लिए कहा था कि वह उनसे मिलने के लिए बेताब थे और उनसे मिलने के लिए कई बार फोन किया था। ऋषभ पंत ने बाद में उन पर यह कहते हुए परोक्ष रूप से कटाक्ष किया था कि उन्हें बख्स दें। ऋषभ पंत ने ‘दीदी’ शब्द का इस्तेमाल किया था। बाद में उर्वशी रौतेला ने ‘छोटू भईया’ शब्द का इस्तेमाल किया था।
अपनी फिल्म लाइगर का प्रमोशन करने के लिए दुबई गए साउथ सेंसेशन विजय देवरकोंडा भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में दिखाई दिए।
अभिनेता विजय देवरकोंडा ने आइवरी कुर्ता पायजामा पहना हुआ था। उनका देसी लुक देखकर हर कोई हैरान था। फैंस मैदान पर उनका ऐसा स्वैग देख क्रेजी हो गए। भीड़ ने राउडी-राउडी चिल्लाना शुरू कर दिया। विजय ने भी मैदान से सभी का अभिवादन स्वीकार किया।