उन्मुक्त चंद ने बिग बैश लीग (Big Bash League) 11 के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ करार किया है। इसके साथ ही वह बिग बैश लीग (बीबीएल) का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए। उन्मुक्त चंद ने एक शीर्ष क्रम बल्लेबाज के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

उन्मुक्त चंद की अगुआई में साल 2012 में भारतीय टीम ने U19 वर्ल्ड कप जीता था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी तीन टीमों दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

26 मार्च 1993 को नई दिल्ली में जन्में उन्मुक्त चंद अमेरिका में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ माइनर लीग क्रिकेट का खिताब जीता था। वह इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया आने वाले हैं। वह बीबीएल-11 के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध हैं।

उन्मुक्त चंद बीबीएल की फ्रैंचाइजी के साथ करार कर बहुत खुश हैं। ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने उनके हवाले से लिखा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। मेलबर्न रेनेगेड्स परिवार का हिस्सा बनना बहुत अच्छा है। मैंने हमेशा बिग बैश का फॉलो किया है। यह मेरे लिए कुछ अच्छा क्रिकेट खेलने का एक शानदार अवसर है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में मेलबर्न आने के लिए उत्सुक हूं। मैंने हमेशा ऑस्ट्रेलिया में खेलने का लुत्फ उठाया है। मैं पहले मेलबर्न नहीं गया था… मुझे पता है कि मेलबर्न में बहुत सारे भारतीय हैं, इसलिए यह अच्छा होने वाला है। मुझे उम्मीद है कि मैच के दौरान भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।’

उन्मुक्त चंद ने कहा, ‘मैं हमेशा से इस तरह की लीग में खेलना चाहता था। यह बहुत अच्छा है कि अब मेरे पास बिग बैश में रेनेगेड्स का प्रतिनिधित्व करने का अवसर है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत बड़ा अवसर है। मैं वास्तव में जितना हो सके मैदान पर उतना योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। मैं इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।’

मेलबर्न रेनेगेड्स के महाप्रबंधक जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा, ‘उन्मुक्त का टीम में होना बहुत अच्छा है। हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह एक रेनेगेड्स के लिए क्या कर सकते हैं। बीबीएल में पहले भारतीय खिलाड़ी के रूप में उन्होंने इतिहास रचा है। यह हमारे क्लब, हमारे प्रशंसकों और प्रतियोगिता के लिए रोमांचक है।’

बिग बैश लीग 2021 5 दिसंबर से शुरू होनी है। खबर की मानें तो मेलबर्न रेनेगेड्स एक अन्य विदेशी खिलाड़ी के साथ और करार कर सकती है। मेलबर्न रेनेगेड्स बिग बैश लीग 2021 में अपने अभियान की शुरुआत 7 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ मैच से करेगी।