UAE vs NZ, 1st T20I: न्यूजीलैंड ने 3 टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के खिलाफ 19 रन से जीत हासिल की। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने बतौर कप्तान इतिहास रचा और न्यूजीलैंड को 99वां टी20 इंटरनेशनल मैच जिताया।
दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 17 अगस्त 2023 की रात खेले गए इस मैच में यूएई (यूनाइटेड अरब अमीरात) ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई ने 14.5 ओवर तक 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए थे। उसे अगली 31 गेंद में 41 रन और बनाने थे। विकेटकीपर आयुष शर्मा 60 रन बनाकर क्रीज पर थे। लग रहा था कि यूएई टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत हासिल कर लेगा।
हालांकि, इसके बाद अगली 29 गेंद में उसके 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और उसने मैच गंवा दिया। न्यूजीलैंड की टी20 इंटरनेशनल में यह 99वीं जीत है। उसने अब तक 194 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें 80 में उसे हार झेलनी पड़ी है, जबकि 10 मैच टाई रहे हैं और 5 का नतीजा नहीं निकल पाया। न्यूजीलैंड को यह जीत कप्तान टिम साउदी की धारदार गेंदबाजी की मदद से मिली।

टिम साउदी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए। टिम साउदी ने टी20 इंटरनेशनल करियर में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। टिम साउदी बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बने। ओवरऑल वह दुनिया में 10वें कप्तान हैं, जिसने टी20 इंटरनेशनल में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन दो बार यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
न्यूजीलैंड को डराने में सफल रहा संयुक्त अरब अमीरात
यूएई भले ही हार गया हो, लेकिन उसने न्यूजीलैंड को सबक जरूर सिखा दिया। एक समय जब आर्यांश शर्मा शानदार प्रदर्शन कर रहे थे तब लग रहा था कि मेहमान टीम लक्ष्य हासिल कर लेगी। हालांकि, जेम्स नीशम ने बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी संभाली और आर्यांश सहित दो विकेट लेकर यूएई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए।
टिम साउदी ने न्यूजीलैंड को दिलाई थी शानदार शुरुआत
इससे पहले टिम साउदी ने 2 ओवर में 2 विकेट लेकर मेहमान टीम को शानदार शुरुआत दी थी, लेकिन आर्यांश ने पहले अर्धशतक की ओर बढ़ते हुए आकर्षक पलटवार किया। हालांकि, टिम साउदी ने हमीद को आउट कर न्यूजीलैंड की वापसी कराई और अंततः पांच विकेट लिए। इस बीच मिचेल सैंटनर ने आसिफ को पवेलियन भेजने के लिए एक शानदार रिटर्न कैच लिया।