U19 Asia Cup 2025 Points Table: अंडर 19 एशिया कप 2025 में ग्रुप ए के मुकाबले में आयुष महात्रे की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया और ग्रुप ए की अंकतालिका में पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर पहुंच गई। इस मैच में भारत के स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी तो नहीं चल पाए, लेकिन एरोज जॉर्ज ने टीम के लिए शानदार 85 रन पारी की खेली। इस जीत के साथ भारत ने लगभग सेमीफाइनल में भी जगह बना ली।

भारत पहले स्थान पर पहुंचा

भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवर में 240 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 241 रन का टारगेट दिया, लेकिन ये टीम 41.2 ओवर में 150 रन के स्कोर पर सिमट गई और पाकिस्तान को 90 रन के अंतर से हार मिली। भारत ने यूएई के बाद पाकिस्तान को हराते हुए अपने विजयीक्रम को बनाए रखा। पाकिस्तान को हराने के साथ ही भारत ने 2 अंक हासिल किए और अब टीम इंडिया को कुल 4 अंक हो गए हैं।

ग्रुप ए में अब तक भारत ने 2 मैच खेले हैं और दोनों मैचों मे जीत दर्ज करते हुए 4 अंक हासिल करके पहले स्थान पर पहुंच गई जबकि पाकिस्तान को भारत से हार मिली और ये टीम अब दूसरे नंबर पर है। लगातार दो मैच जीतकर भारत का रन रेट अब 3.273 हो गया है जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट अब 2.091 है और वो अंकतालिका में नीचे खिसक गई है। फिलहाल ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर यूएई की टीम है जबकि चौथे नंबर पर मलेशिया है।

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ग्रुप ए और बी की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
IND-1922043.273
PAK-1921122.091
UAE-191010-4.68
MAL-191010-5.94
टीममैचजीतहारअंकरन रेट
SL-1911024.023
BAN-1911020.156
AFG-191010-0.156
NEP-191010-4.023