U19 Asia Cup 2024 Point Table: अंडर 19 एशिया कप 2024 में भारत, पाकिस्तान, यूएई और जापान को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप की सभी टीमों ने 2-2 मैच खेल लिए हैं और अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम टॉप पर है जबकि भारत की स्थिति अब तक अच्छी नहीं है और वो यूएई से भी नीचे है। पाकिस्तान ने अब तक खेले 2 में से 2 मैच जीते हैं जबकि भारत को 2 में से एक मैच में जीत मिली है तो वहीं एक मैच में हार मिली।
अंकतालिका में भारत तीसरे नंबर पर
अंडर 19 एशिया कप 2024 में भारत ने अपना दूसरा मैच जापान के साथ खेला और इस मैच में भारत को 211 रन से बड़े अंतर से जीत मिली। भारत की तरफ से इस मैच में टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 122 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। भारत को इस जीत के बाद 2 अंक हासिल हुए क्योंकि इससे पहले भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से हार मिली थी और टीम इंडिया को कोई अंक प्राप्त नहीं हुआ था। अब 2 अंक हासिल करने के बाद भारतीय टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है। हालांकि यूएई के भी 2 अंक ही हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर यूएई दूसरे नंबर पर है।
लगातार दो जीत के बाद पाकिस्तान टॉप पर
अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। पाकिस्तान का पहला ही मैच मजबूत भारतीय टीम के साथ था, लेकिन इस टीम ने भारत को हराने में सफलता हासिल की थी और जीत के हीरो शाहजेब खान रहे थे जिन्होंने 159 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद पाकिस्तान का दूसरा मैच यूएई के साथ हुआ और इस मैच में भी इस टीम को 69 रन से जीत मिली। यूएई के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान के लिए शाहजेब खान ने 132 रन की पारी खेली जबकि मोहम्मद रियाजुल्लाह ने 106 रन की पारी खेली।
इस बीच आपको बता दें कि अंडर 19 एशिया कप 2024 के दूसरे लीग मैच में भारत ने जापान के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए। भारत की तरफ से इस मैच में टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 122 रन की पारी खेली जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 23 गेंदों पर 23 रन बनाए। इस मैच में भारत को 211 रन से जीत मिली।