माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज और स्टार खिलाड़ियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिए हैं। आपको बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने पहले ही ब्लू टिक वाले ट्विटर हैंडल को 20 अप्रैल तक की डेडलाइन दी थी कि वो अपने वेरिफाइड अकाउंट के लिए लगने वाले शुल्क का भुगतान कर दें नहीं तो ब्लू टिक हटा लिया जाएगा। ट्विटर ने ब्लू टिक के लिए 650 रुपए (वेबसाइट) और 900 रुपए (मोबाइल एप) महीने का सब्सक्रिप्शन शुल्क तय किया था। आधी रात से ही तमाम क्रिकेटरों के ब्लू टिक हट गए।
इन क्रिकेटरों के अकाउंट से हटा ब्लू टिक
बता दें कि ट्विटर ने जिन क्रिकेटरों के अकाउंट से ब्लू टिक हटाया है उनमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सौरव गांगुली, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, आकाश चोपड़ा, सूर्यकुमार यादव, वीरेंद्र सहवाग, शुभमन गिल, मोहम्मद कैफ, अजिंक्य रहाणे, क्रुणाल पांड्या, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, समेत कई और खिलाड़ियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं।
बता दें कि अगर कोई ट्विटर यूजर ब्लू टिक चाहता है या पहले से किसी यूजर के पास ब्लू टिक है और उसे बरकरार रखना है तो उसे विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। भारत में इस सब्सक्रिप्शन के लिए दो शुल्क तय किए गए हैं। इसमें वेबसाइट यानि कि डेस्कटॉप या लैपटॉप यूजर्स के लिए 650 रुपए का शुल्क देना होगा तो वहीं मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए प्रति माह देने होंगे।
ऐसे पहचानें स्टार क्रिकेटरों के सही अकाउंट को
रोहित शर्मा (@ImRo45)
विराट कोहली (@imVkohli)
महेंद्र सिंह धोनी (@msdhoni)
सचिन तेंदुलकर (@sachin_rt)
ऋषभ पंत (@RishabhPant17)
युवराज सिंह (@YUVSTRONG12)
सूर्यकुमार यादव (@surya_14kumar)
श्रेयस अय्यर (@ShreyasIyer15)
रवींद्र जडेजा (@imjadeja)
अजिंक्य रहाणे (@ajinkyarahane88)
सौरव गांगुली (@SGanguly99)
इशांत शर्मा (@ImIshant)
क्रुणाल पांड्या (@krunalpandya24)
भुवनेश्वर कुमार (@BhuviOfficial)
मोहम्मद शमी (@MdShami11)
इन विदेशी क्रिकेटर्स के भी हट गए ब्लू टिक
भारतीय क्रिकेटरों के साथ-साथ कई विदेशी क्रिकेटरों के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम और ओपनर मोहम्मद रिजवान का भी ब्लू टिक हट गया है। अन्य विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एरोन फिंच, बेन स्टोक्स का भी ब्लू टिक हट गया है।
इन क्रिकेटर्स का ब्लू टिक अभी है बरकरार
जिन क्रिकेटर्स का ब्लू टिक नहीं हटा है उनमें टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, पूर्व क्रिकटेर सुरेश रैना, हरभजन सिंह