2022 Top Run scorers in Test: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) समेत अन्य दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा। इस साल क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोई भी भारतीय टॉप-15 में भी नहीं रहा। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 7 मैच की 12 पारियों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए हैं।

टॉप-10 बल्लेबाजों की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने सबसे ज्यादा 9 मैचों की 17 पारियों में 69.64 के औसत 1184 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट रहे। उन्होंने 15 मैचों में 45.75 के औसत से 1098 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 11 मैच में 67.50 के औसत से 1080 रन बनाए। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने 10 मैच में 66.31 के औसत से 1061 रन बनाए। इन चार बल्लेबाजों ने साल 2022 में एक हजार से ज्यादा रन बनाए।

स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स भी टॉप-10 (Steve Smith and Ben Stokes in Top-10)

वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने साल 2022 में 11 मैच में 58.40 के औसत से 876 रन बनाए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 15 मैच में 36.25 के औसत से 870 रन बनाए। जैक क्रॉले ने 15 मैच में 30.14 के औसत से 844 रन बनाए। पाकिस्तान के इमाम – उल – हक ने 8 मैच में 55.80 के औसत से 837 रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक ने 9 मैच में 51.43 के औसत से 823 रन बनाए।

भारतीय बल्लेबाज टॉप-15 से क्यों बाहर (Why Indian Batsmen not in Top-15)

भारतीय बल्लेबाजों का टॉप-15 में न होने का कारण कम मैच खेलना है। टीम इंडिया साल 2022 में सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेली। कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले। रवींद्र जडेजा ने भी सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेले। चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 5 मैच खेले। विराट कोहली और केएल राहुल फॉर्म खराब रहा। कोहली ने 6 मैचों में 26.50 के औसत से सिर्फ 265 रन बनाए। वहीं राहुल ने 4 मैच में 17.12 के औसत से 137 रन बनाए।