India probable squad for 3 match ODI series: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम कीवी के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगी।
गिल की हो सकती है वापसी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन न्यूजीलैेंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया कैसी होगी इस पर सबकी निगाहें लगी हुई है। न्यूजीलैंड से पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी और उस सीरीज में शुभमन गिल नहीं खेले थे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल की भारतीय वनडे टीम में वापसी हो सकती है जो फिट हो चुके हैं।
श्रेयस की वापसी से तिलक वर्मा पर गिर सकती है गाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी होगी या नहीं इसको लेकर कुछ साफ नहीं है, लेकिन श्रेयस की टीम में वापसी होने की स्थिति में तिलक वर्मा की वनडे टीम से छुट्टी हो सकती है जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में जगह दी गई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन गिल की वापसी के बाद उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है क्योंकि टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर मौजूद हैं।
बुमराह-हार्दिक को दिया जा सकता है आराम
इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। ये दोनों खिलाड़ी बिना किसी शक के भारत के सबसे अहम व्हाइट-बॉल खिलाड़ी हैं। ऐसे में संभावना है कि दोनों को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। दूसरी तरफ अन्य किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक-एक सेंचुरी लगाकर प्रभावित करने के बाद अपनी जगह बनाए रखेंगे। हालांकि, जायसवाल प्लेइंग में अपनी जगह गिल की वजह से सकते हैं, जबकि ऋतुराज का भविष्य श्रेयस पर निर्भर करेगा।
पंत को इशान से मिल सकती है टक्कर
मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए नहीं चुना गया था ऐसे में संभावना है कि उन्हें टीम में शामिल किया जाए। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के बीच किसे वनडे टीम में मौका दिया जाएगा ये देखने वाली बात होगी। केएल राहुल टीम के पहले विकेटकीपर होंगे जबकि पंत को इशान किशन से टक्कर मिल सकती है। संजू सैमसन का भी इस फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड है और ड्रॉप किए जाने से पहले उन्होंने अपने आखिरी मैच में सेंचुरी बनाई थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत/ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा/अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
