नई दिल्ली। बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम में होने वाला तीसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच रद्द कर दिया चूंकि हुदहुद चक्रवात के कारण एसीए वीडीसीए मैदान खेलने की स्थिति में नहीं रहा था ।
बोर्ड सचिव संजय पटेल ने एक बयान में कहा ,‘‘ भारत और वेस्टइंडीज के बीच माइक्रोमैक्स कप का विशाखापत्तनम में 14 अक्तूबर को होने वाला तीसरा मैच प्राकृतिक आपदा के कारण रद्द कर दिया गया है ।’’
आखिरी दोनों मैच 17 और 20 अक्तूबर को धर्मशाला और कोलकाता में खेले जाएंगे।