भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में टीम इंडिया एकदम नए अवतार में नजर आई। पहली बार हेड कोच राहुल द्रविड़ और टी20 कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम उतरी और चेजिंग करते हुए 50वीं जीत दर्ज की। खास बात ये है कि इससे पहले कभी भी कोई टीम ऐसा नहीं कर पाई।
भारत ने इस मुकाबले में 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ये 50वीं जीत थी। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रमश: 49 जीत के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इन टीमों के बाद इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड हैं जिनके नाम क्रमश: 42, 35 और 32 जीत दर्ज हैं।
अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने अभी तक कुल 151 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में भारत ने अपनी 93वीं जीत दर्ज की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50 और पहले खेलते हुए 43 जीत दर्ज की हैं।
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का ये 20वां टी20 मुकाबला था और 16वीं जीत उन्हें मिली। उनकी कप्तानी में सिर्फ चार बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उनका विनिंग पर्सेंटेज 80 प्रतिशत है।
वहीं विराट कोहली की बात करें तो उनकी कप्तानी में भारत ने 50 में से 30 मैच जीते और 16 हारे हैं। इसमें 2 मैच टाई हुए और दो बेनतीजा भी रहे हैं। उनका विनिंग पर्सेंटेज 64.58 है।
इस मामले में भारत के विश्व विजेता कप्तान एमएस धोनी दोनों से पीछे हैं। उनकी कप्तानी में भारत सिर्फ 72 में 41 मैच जीता है और 28 हारा है। इसके अलावा एक मैच टाई रहा और 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। उनका विनिंग पर्सेंटेज 59.28 है।
गौरतलब है कि पहले टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और आसानी से भारत जीत की ओर बढ़ रहा था।
आखिरी के दो ओवर में मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था। आखिरी ओवर में वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत ने एक-एक चौका लगाकर आखिरकार टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।