भारतीय टीम ने 13 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती। भारत ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता। टीम का शानदार के बाद उनका भारत में धमाकेदार स्वागत हुआ। हालांकि यह टीम का जश्न 15 घंटे की फ्लाइट में ही शुरू हो गया था।
टीम इंडिया के साथ लौटे थे पत्रकार
भारतीय टीम बारबाडोस के तूफान में फंस गई थी। टूर्नामेंट कवर करने पहुंचे भारतीय पत्रकार भी इसी शहर में थे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बात करके सभी पत्रकारों का टीम इंडिया के साथ ही एक ही फ्लाइट में आने का इंतजाम किया। इसी दौरान स्वतंत्र पत्रकार विमल कुमार ने फ्लाइट का माहौल बयां किया।
विराट और रोहित की हिटिंग
विमल कुमार ने ‘Two Sloggers’ पॉडकास्ट में उस सफर को बयां किया। उन्होंने बताया, ‘पूरी फ्लाइट किसी पार्टी की तरह थी। जब मैं अंदर जा रहा था तो रोहित शर्मा ने मजाक में कहा कि यहां कैमरा लेकर शुरू मत हो जाना। विराट कोहली ने भी कहा कि मैं हर जगह कैमरा लेकर जाता हूं। मैंने कहा कि दोनों ऐसा करोगे। विराट ने कहा हम ओपनर हैं पहली गेंद से हिटिंग करेंगे।’
15 घंटे की फ्लाइट में कोई नहीं सोया
विमल कुमार ने आगे बताया कि 15 घंटे की फ्लाइट में कोई नहीं सोया। उन्होंने कहा, ’15 घंटे की लंबी फ्लाइट थी। ऐसा लग रहा था कि लोग आराम करेंगे लेकिन कोई खिलाड़ी नहीं सोया। सब अलग-अलग जगह खड़े होकर मस्ती मजाक कर रहे थे। जोर-जोर से हंस रहे हैं। स्पीकर पर तेज-तेज गाने बज रहे हैं। उन्हें दिल्ली उतरकर प्रधानमंत्री से मिलने वाले थे और फिर उन्हें मुंबई जाना था। इसके बावजूद कोई खिलाड़ी सोया नहीं।’
विमल कुमार ने आगे बताया कि वह विराट कोहली से फ्लाइट पर मिले तो करियर के शुरुआती दौर की बात हुई। जय शाह की मौजूदगी में विमल कुमार ने कोहली से कहा कि वह इतने सालों में नहीं बदले हैं। कोहली ने जवाब दिया, ‘क्या बात कर रहे हो, सामने वाले का जूता जितना सफेद है उतनी मेरी दाढ़ी सफेद हो गई है।’