T20 World Cup 2022: पिछले कुछ दिनों में, सुनील गावस्कर ने विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल की बल्लेबाजी का गहराई से आकलन किया है। वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि टी20 फॉर्मेट में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने के लिए तीनों कुछ बदलाव करने चाहिए। शुरुआत सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से करते हैं। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 मैच में अर्धशतक लगाया। हालांकि, अन्य दो मुकाबलों में ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए।

सुनील गावस्कर का मानना है कि केएल राहुल ने अपने विकेट का बलिदान दिया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘वह दोनों बार वही कर रहा था जो टीम उससे करने की उम्मीद कर रही थी। आपने देखा कि उसने पहले गेम में अर्धशतक बनाया, लेकिन दूसरे गेम में उसे पहली गेंद पर ही विकेट गंवाना पड़ा, क्योंकि वह मैच सिर्फ 8-8 ओवर का था। उन्होंने टीम के लिए अपने विकेट कुर्बान किया।’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, ‘यदि रन-रेट ज्यादा है…, विश्व कप के दौरान लक्ष्य का पीछा करते समय ऐसा हो सकता है, तो राहुल निश्चित रूप से अपने विकेट का त्याग नहीं कर सकते। गावस्कर एक खास बदलाव राहुल में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, कोहली की तरह राहुल जब प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं, तो उन्हें रोक पाना नामुमकिन हो जाता है।’

कोहली और राहुल की कमजोरी है एक्रॉस द लाइन

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘…लेकिन जब दोनों खिलाड़ी ‘एक्रॉस द लाइन’ खेलने की कोशिश करते हैं तो… यह ऐसी चीज है जो उनका (दोनों का) मजबूत पक्ष नहीं है। कोहली और राहुल ‘एक्रॉस द लाइन’ तभी खेलें, जब वे फ्रंट फुट पर आएं और गेंद को फ्लिक करें, लेकिन ‘क्रॉस बैटर शॉट’ खेलने से उनकी ही मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दोनों अगर इस चीज को नजरअंदाज कर पाएं तो वे लगातार टीम के लिए रन बना सकते हैं।’

ऑफ-साइड खेल में सुधार करें ऋषभ पंत

सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर भी टिप्पणी की है। वह चाहते हैं कि ऋषभ पंत टी20 फॉर्मेट में अपने ‘ऑफ-साइड खेल’ में सुधार करें, ताकि उन्हें अपने शॉट्स को पूर्वनिर्धारित करने की कोशिश में परेशानी न हो।

उन्होंने कहा, ‘ऋषभ पंत को अपने ऑफ साइड खेल में सुधार करना होगा। वह काफी पहले ही अपना शॉट तय करने वाले बल्लेबाज हैं और अंत में उन चीजों के लिए जाते हैं जो वहां नहीं होती हैं। उन्हें अपने ऑफ-साइड खेल को मजबूत करना होगा। वह अब भी छक्के लगा सकते है, लेकिन एक बार जब उन्हें ऑफ साइड खेलने को मिलता है तो फिर उन्हें आउट करना असंभव हो जाता है।’

सुनील गावस्कर और एडम गिलक्रिस्ट पहले ही कह चुके हैं कि वे ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं। हालांकि, मैथ्यू हेडन का कहना है कि सिर्फ एक की जगह है और वहां पंत को होना चाहिए।