T20 World Cup: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 एक महीने से भी कम समय में शुरू होने वाला है। बीसीसीआई ने इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। दोनों विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। कई दिग्गजों का कहना है कि और छठे गेंदबाजी विकल्प के लिए पंत और कार्तिक में से केवल एक ही प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकता है।
पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की राय अलग है। उनका मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का निर्णय लेना चाहिए। हार्दिक पांड्या को पांचवें गेंदबाज के तौर पर खिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया जीतने के लिए रिस्क लेना होगा।
आपको सभी विभागों में जोखिम उठाने की जरूरत
गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, “मैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को खिलाउंगा। नंबर 5 और 6 पर ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को मौका दूंगा और नंबर 7 पर दिनेश कार्तिक को खिलाउंगा। मैं गेंदबाज के रूप में हार्दिक के अलावा चार अन्य विकल्पों के साथ जाऊंगा। यदि आप जोखिम नहीं उठाएंगे तो आप कैसे जीतेंगे? आपको सभी विभागों में जोखिम उठाने की जरूरत है, तभी आपको फायदा मिलेगा।”
केवल पांच गेंदबाजों को खिलाने का विकल्प
रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनर होंगे। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव तीसरे और चौथे नंबर पर खेलेंगे। कार्तिक और पंत दोनों को टीम में शामिल करने से भारत के पास केवल पांच गेंदबाजों को खिलाने का विकल्प होगा। किसी गेंदबाज का दिन खराब रहा तब भी आपको उसी से गेंदबाजी करानी होगी।
एशिया कप में जडेजा के चोटिल होने पर पंत को मिला मौका
हाल ही में खेले गए एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच पंत के ऊपर कार्तिक को तरजीह दी, लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मैचों में पंत को मौका मिला। रविंद्र जडेजा के चोटिल होने से बाएं हाथ के बल्लेबाज को ध्यान में रखते हुए पंत को खिलाया गया। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं खेले तो कार्तिक को मौका मिला, लेकिन उनकी बैटिंग नहीं आई।