पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत मिल गई, लेकिन ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए। इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा है कि दोनों बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ डरे हुए दिखे। वहीं दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा है कि टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को सबसे पहले केएल राहुल के तौर पर झटका लगा। वह 8 गेंद पर 4 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर प्लेड ऑन हुए। इसके बाद रोहित हारिस रऊफ की गेंद पर स्लिप में आउट हुए। उन्होंने 7 गेंदों पर 4 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को मुसिबत से निकाला और जीत तक पहुंचाया।
अख्तर ने क्या कहा
शोएब अख्तर ने राहुल और रोहित की पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “इंडिया ओपनर्स की बात करेंगे, थोड़े दबे लग रहे हैं, थोड़े डरे-डरे लग रहे हैं। रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर अपने आप को ठंडा रखें,अपनी बैटिंग गंवा रहे हैं। केएल राहुल ज्यादा फोकस करके खुद को फंसा रहे हैं, वो न करें।”
रोहित शर्मा की फॉर्म पर गावस्कर ने क्या कहा
गावस्कर ने रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर इंडिया टुडे पर कहा, ” एकमात्र चिंता यह रही है कि रोहित शर्मा ने हाल ही में अपनी क्षमता के अनुसार रन नहीं बनाए हैं। मुझे लगता है कि अगर वह रन बनाते हैं, तो आगे आने वाले बल्लेबाजों के लिए काम आसान होगा। हर कोई एक अच्छा प्लेटफॉर्म चाहता है।”
31/4 से 40/1 बेहतर
गावस्कर ने आगे कहा, “आप एक अच्छा प्लेटफॉर्म देते हैं, एक अच्छी शुरुआत करते हैं और इससे चार या पांच पर आने वाले बल्लेबाज के लिए पहली गेंद से गेंद को हिट करना बहुत आसान हो जाता है। उन्हें जमने के लिए खुद को समय देने की जरूरत नहीं होती, उन्हें पारी को स्थिर करने के लिए खुद को समय देने की जरूरत नहीं होती, जैसे भारत को पाकिस्तान के खिलाफ करना पड़ा था जब 31 रन पर चार विकेट गिर गए थे। इसलिए भले ही आपको थोड़ी धीमी शुरुआत मिले। अगर आप 1 विकेट खोकर 40 के करीब पहुंच जाएं, जो 31/4 से बेहतर प्लेटफॉर्म है।”