टी20 विश्व कप 2022 में अपना अभियान शुरू करने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि अभी उनकी सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने के बारे में नहीं सोच रही है। रोहित ने यह बात बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित के इंटरव्यू वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में रोहित ने यह भी बताया कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया किस प्लान के साथ उतरेगी।
रोहित का यह बयान कपिल देव की उस टिप्पणी का जवाब माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के सेमीफाइनल में ही पहुंचने पर संदेह जता दिया था। कपिल देव ने लखनऊ में एक कार्यक्रम से इतर कहा था, ‘मुद्दा यह है कि क्या टीम इंडिया शीर्ष 4 में जगह बना पाएगी? मैं उनके शीर्ष 4 (सेमीफाइनल) में पहुंचने को लेकर चिंतित हूं। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मेरे लिए भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की सिर्फ 30 फीसदी संभावना है।’
India vs Pakistan: हमेशा खास होता है भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा खास होता है। उन्होंने कहा, ‘भारत-पाक मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक आते हैं और घरों में भी टीवी पर मैच देखते हैं। माहौल उत्साह से भरा होता है।’
उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए यह मैच अहम है। टी20 विश्व कप में हम इसी मैच के साथ अभियान की शुरुआत करेंगे। वैसे, हमारी कोशिश है कि खुद पर दबाव नहीं आने दें। हमारा ध्यान सिर्फ इस पर है कि बतौर खिलाड़ी हमारा क्या काम है। हमें क्या करने की जरूरत है?’
इससे पहले रोहित ने कहा, ‘टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी करना गर्व की बात है। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। मेरे पास कुछ खास करने का मौका है। यह बड़ा टूर्नामेंट है, लेकिन हम इस बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। ऐसा करने से हमें अपने प्लान पर अमल करने में मदद मिलती है। कुछ खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। उन्हें भी हालात के साथ सामंजस्य बैठाना होगा। यही वजह है कि हम थोड़ा पहले यहां पहुंचे।’
टीम इंडिया का प्लान: जिस टीम से मैच, उस पर फोकस
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम फिर से विश्व कप जीतना चाहते हैं। इसके लिए हमें कई चीजें सही करनी होंगी। हम अभी सेमीफाइनल या फाइनल के बारे में नहीं सोच रहे हैं। एक बार में एक काम सही तरीके से करने का प्रयास है। जिस टीम के साथ मैच होगा उस पर ध्यान केंद्रित रखकर तैयारी करेंगे। एक-एक मैच जीतकर आगे बढ़ने की कोशिश है।’