आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय टीम को औसत से कम 119 रन पर रोके दिया था। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को लगभग जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। रिजवान जब आउट हुए थे तब पाकिस्तान को 35 गेंद पर 40 रन बनाने थे और उसके 6 विकेट गिरना शेष थे। इसके बावजूद रन चेज में पाकिस्तान की विफलता ने कुछ पूर्व क्रिकेटर्स को नाराज कर दिया।
पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ 6 रन से हार के बाद कप्तान बाबर आजम और टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों की बल्लेबाजी शैली पर तीखा हमला किया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने टीम प्रबंधन की जमकर आलोचना की।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने टेन स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि कृपया कप्तानी छोड़ दें। आप एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आप तभी अपनी क्लास दिखा पाएंगे जब आपके ऊपर कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं होगी। अगर बाबर कप्तानी से दूर रहते हैं, तो यह उनके लिए अच्छा होगा।’
कब काम करेगा आपका दिमाग: शोएब मलिक
शोएब मलिक ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी प्रदर्शन, खासकर उनके दो वरिष्ठ खिलाड़ियों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के प्रदर्शन का आकलन किया। शोएब मलिक ने कहा, ‘लोग बाबर और रिजवान के स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते रहते हैं, इसलिए आप सैम अयूब को लेकर आए। 120 रन बनाने थे। आप कल अपना स्ट्राइक रेट सुधारने की कोशिश क्यों कर रहे थे? हर तरह से मंच तैयार था। अगर एक लीडर और बल्लेबाज के तौर पर, इस तरह की परिस्थितियों में आपका दिमाग काम नहीं करता है, तो यह कब काम करेगा?’
समझ नहीं आया रिजवान का शॉट: शोएब मलिक
शोएब मलिक ने यह भी कहा, ‘मैं आज यह कहने के लिए मजबूर हूं कि टी20 फॉर्मेट में इस टीम के मुख्य खिलाड़ियों का समर्थन करना बंद कर देना चाहिए।’ शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ मोहम्मद रिजवान के शॉट चयन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘मुझे रिजवान का वह शॉट समझ में नहीं आया।’
शोएब मलिक ने कहा, ‘उन्होंने (भारत ने) विकेट लेने के लिए अपने मुख्य गेंदबाज को बुलाया। रिजवान इतने लंबे समय से खेल रहे हैं और पीएसएल में कप्तानी कर रहे हैं। उन्हें स्थिति से परिचित होना चाहिए और अपना हाथ उठाकर कहना चाहिए कि यह मेरा मैच है।’
पाकिस्तान मंगलवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कनाडा से भिड़ेगा। बता दें कि लगातार दो हार (अमेरिका और भारत) के कारण T20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के आगे बढ़ने की संभावनाएं खतरे में पड़ गईं हैं।
इफ्तिखार का क्यों नहीं किया सही इस्तेमाल: मिस्बाह
मिस्बाह ने रन चेज के समय पाकिस्तान के दृष्टिकोण में गंभीर त्रुटियों की ओर इशारा किया। खासतौर पर मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद का सही इस्तेमाल नहीं करने पर। इफ्तिखार मध्यक्रम में एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज होने के बावजूद भारत के खिलाफ नंबर 7 पर बैटिंग करने गए थे।
मिस्बाह ने HUM Sport पर कहा, ‘मध्यक्रम पर आत्मविश्वास नहीं है। सीधी सी बात है। हम उनका जैसे इस्तेमाल करते हैं, इफ्तिखार है या जो भी खेलता है मिडिल ऑर्डर में। हम जब उनके नंबर जिस तरह से हैं, रन-ए-बॉल भी है तो हम उनको नहीं भेजते। साल में उनकी बारी आती है दो, वह भी ऐसी सिचुएशन में परियां देते हैं। अगर आपने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को खिलाया है तो भाई उसका जो नंबर है, उसमें आप क्यों नहीं भेज रहे उसको।’
मिस्बाह ने बल्लेबाजी क्रम के फैसलों पर विस्तार से बात करते हुए न्यूयॉर्क की चुनौतीपूर्ण पिच पर इफ्तिखार से पहले ऑलराउंडर्स को भेजने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी पिचों पर जहां पावर हिटिंग कम प्रभावी होती है, स्थिति का आकलन महत्वपूर्ण होता है।
मिस्बाह ने कहा, ‘सिम्पल सी बात है, इफ्तिखार अगर खेल रहा है, बल्लेबाज वह है ना। इमाद वसीम उससे पहले गया, उसके बाद शादाब खान उससे पहले गया और वह अंतिम बल्लेबाज था। आप उनको 7वें नंबर पर भेज रहे हैं, और यह सब चल रहा है। ऐसी पिच पर जहां आपको पता है कि पावर हिटिंग की जरूरत नहीं है। स्थिति का आकलन करने की जरूरत है।’
भारतीय पारी से क्यों नहीं सीख ली: मिस्बाह-उल-हक
मिस्बाह ने भारत की पारी से सीख नहीं लेने के लिए भी पाकिस्तान की आलोचना की। न्यूयॉर्क में भारतीय क्रिकेट टीम के पावर हिटर रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। मिस्बाह ने कहा, ‘आपने पहली पारी देखी इंडिया की, जब आपको एक गेंद पर एक रन बनाने होते हैं तो आखिरी 10 ओवर में वह बड़ा मुश्किल होता है।’
मिस्बाह ने कहा, ‘हमने उसको 6 या अंडर 6 रखना है, इसके ऊपर ले जाके, चाहे उनके पास जितने भी डैमेज करने वाले बल्लेबाज हों- हार्दिक पंड्या, जीतने भी आए, शिवम दुबे, उनसे नहीं हुए रन। हिट नहीं लग रही थी। तो हमें ये सोचना चाहिए था कि इफ्तिखार को बचाने का क्या फायदा।’
मिस्बाह ने यह भी कहा, ‘आखिर में तो आपसे हिट नहीं लगेगी। जहां 6 या 7 से नहीं हो रहा है तो 9-10 में ले जाएंगे तो वह क्या करेगा। अगर आपने भेजना ही था तो शादाब को भेजते, पिछले मैच में अगर उसने परफॉर्म किया है तो उसको ऊपर भेजते। उसके बाद इफ्तिखार आता।’
