India And Pakistan In T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के भिड़ंत होनी है। खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उसे टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में नौ नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड से भिड़ना है। भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 साल बाद एकसाथ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले दोनों 2007 में ही एकसाथ सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उसने 2007 में टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में खिताब भी जीता था। उसके बाद से वह अब तक सिर्फ एक बार ही फाइनल में पहुंच पाई है। वहीं, पाकिस्तान की टीम छठी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। वह सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली टीम है। हालांकि, भारत की तरह वह भी सिर्फ एक बार (2009) ही चैंपियन बन पाई है।

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन

सालटीम का प्रदर्शन
2007चैंपियन बनी
2009सुपर-8 में जगह बनाई
2010सुपर-8 में जगह बनाई
2012सुपर-8 में जगह बनाई
2014वेस्टइंडीज से फाइनल हारी
2016सेमीफाइनल में जगह बनाई
2021सुपर-12 में जगह बनाई
2022टूर्नामेंट अभी जारी

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन

सालटीम का प्रदर्शन
2007भारत से फाइनल हारी
2009चैंपियन बनी
2010सेमीफाइनल में जगह बनाई
2012सेमीफाइनल में जगह बनाई
2014सुपर-10 में पहुंची
2016सुपर-10 में पहुंची
2021सेमीफाइनल में जगह बनाई
2022टूर्नामेंट अभी जारी

कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया के लिए 2007 टी20 विश्व कप में जैसा समीकरण बना था, वैसा ही 15 साल बाद अब बनता दिख रहा है। साल 2007 में भी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया था। पाकिस्तान ने वह मैच 6 विकेट से जीता था।

टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हुईं थीं। तब टीम इंडिया ने 15 रन से वह मैच जीता था। ऐसे में अब रोहित शर्मा के पास महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है।