T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारत-पाकिस्तान समेत सभी टीमों के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान बाबर आजम का बर्थडे सेलिब्रेट हुआ। अब सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ पाकिस्तानी कप्तान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दोनों इसमें हंसी – मजाक कर रहे हैं। टीम इंडिया को पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने इसे लेकर मजेदार पोस्ट किया। उन्होंने रोहित और बाबर की तस्वीर के वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री का फोटो शेयर किया, जिसपर लिखा कितना पारिवारिक माहौल है।

जाफर के इस पोस्ट पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं। लोगों को पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर की पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ भिड़ंत याद आ गई। एक यूजर ने लिखा है कि गौतम गंभीर को बुलाओ। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बचपन के दोस्त लग रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा बस एक ही तो स्पोर्ट्स राइवेलरी थी उसकी भी लंका लगा दी। एक यूजर ने लिखा कि परिवारवाद नहीं चलेगा। एक यूजर ने लिखा कि इंडियन टीम पहले ही माहौल बना रही है कि अगर हार जाएं तो कोई ज्यादा ट्रोल न करें। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये दोस्ताना ही लेकर डूबेगा 23 अक्टूबर को, जो जज्बात चाहिए वो नहीं है शायद अब ??

रोहित शर्मा से सीखने की कोशिश करते हैं बाबर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी 20 विश्व कप से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खुलासा किया कि वह और बाबर आजम किस बारे में बात करते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, “हम सभी अपने परिवारों के बारे में बात करते हैं। कौन सी नई कार खरीदी है इसके बारे में बात करते हैं।” वहीं बाबर ने कहा, ” ये बड़े हैं मुझसे, मैं कोशिश करता हूं इनसे एक्सपिरियेंस लूं क्योंकि इन्होंने इतना सर्व किया हुआ है तो जितनी ज्यादा सिखी जाए वो अच्छा है हमारे लिए।”

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल समेत अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

23 अक्टूबर को महामुकाबला

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सुपर-12 की ग्रुप-2 में हैं। दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में टीम इंडिया को 10 विकेट हराकर इतिहास रच दिया था। पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ जीत मिली थी।