ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 के दूत (ब्रॉन्ड एम्बेस्डर) शाहिद अफरीदी न्यूयॉर्क में 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर रोमांचित हैं। शाहिद अफरीदी ने इस महामुकाबले की तुलना प्रसिद्ध सुपर बाउल से की है। अफरीदी ने कहा कि 9 जून को अमेरिका की क्रिकेट प्रेमी जनता नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ‘सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता’ देखेगी।

अफरीदी ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘जो अमेरिकी इस टूर्नामेंट को देख रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच हमारे सुपर बाउल जैसा है। मुझे भारत के खिलाफ खेलना बहुत पसंद था और मेरा मानना ​​है कि इन दोनों के बीच मुकाबला क्रिकेट में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है।’

अफरीदी ने कहा, ‘जब मैं उन मुकाबलों में खेलता था तो मुझे भारतीय प्रशंसकों से बहुत प्यार और सम्मान मिलता था। यह बात दोनों पक्षों के लिए बहुत मायने रखती है। यह मौका भारत के खिलाफ दबाव को संभालने के बारे में है। दोनों टीमों में बहुत प्रतिभा है, उन्हें बस उस दिन एकजुट होने की जरूरत है।’

क्या होता है सुपर बाउल

सुपर बाउल यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में हर साल होने वाली नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) चैंपियनशिप है। साल 2022 से यह मुकाबला फरवरी के दूसरे रविवार को खेला जाता है। जीतने वाली टीमों को विंस लोम्बार्डी ट्रॉफी से सम्मानित किया जाता है। जिस दिन मुकाबला होता है उसे आमतौर पर ‘सुपर बाउल संडे’ या ‘सुपर संडे’ के रूप में जाना जाता है।

यह भी एक संयोग ही है कि मैच की टीआरपी को देखते हुए आईसीसी भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ज्यादातर रविवार के दिन ही रखती है। हालांकि, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला गया था। उस दिन शनिवार था।

बहुत जल्द अमेरिकी मुख्यधारा में होगा क्रिकेट

अफरीदी का मानना ​​है कि साउथ एशिया के लोग भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को बहुत प्यार और समर्थन देंगे। अफरीदी ने कहा, ‘अमेरिका में लोगों को समर्थन बहुत पसंद आएगा। वहां एक बहुत बड़ा प्रवासी समुदाय है जो क्रिकेट से बेहद प्यार करता है।’

अफरीदी ने यह भी कहा, ‘…और अमेरिकी अपने खेल से बेहद प्यार करते हैं, चाहे वह अमेरिकी फुटबॉल हो, बास्केटबॉल हो या बेसबॉल। मुझे वाकई विश्वास है कि अगले कुछ वर्षों में क्रिकेट वहां मुख्यधारा में आ जाएगा, जो उभरते हुए क्रिकेटर्स के लिए बहुत ही रोमांचक है।’

हालांकि, शाहिद अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कौन जीतेगा, इसे लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को हालिया खराब फॉर्म से बाहर निकलने और टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।