टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट का जो रुख इन दिनों देखने को मिल रहा है उस पर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने प्रतिक्रिया दी है। कनेरिया ने ICC के उस फैसले का समर्थन किया जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने को कहा गया और टूर्नामेंट के शेड्यूल में किसी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया।

‘बांग्लादेश को भविष्य में परिणाम भुगतना होगा’

दानिश कनेरिया ने कहा है कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का यही रुख कायम रहता है तो उसे इसके परिणाम भविष्य तक भुगतने होंगे। कनेरिया ने कहा, “मेरे हिसाब से उनका यह रुख लंबे समय में बांग्लादेश के लिए अच्छा नहीं होगा। अगर उन्हें लगता है कि वे जो कुछ भी कहेंगे उसे ICC को एक फैसले के तौर पर मान लेना चाहिए, तो यह काम नहीं करेगा। आगे चलकर भारत वैसे भी बांग्लादेश के साथ नहीं खेलेगा और यह उनके लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा।”

क्रिकेट और बायकॉट: बांग्लादेश से पहले ये टीमें कर चुकी हैं दूसरे देश में खेलने से मना, भारत-ऑस्ट्रेलिया शामिल

आखिरी समय पर नहीं हो सकता बदलाव- कनेरिया

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि ICC ने जो फैसला किया है वह एकदम सही है, आखिरी समय पर इतने बड़े टूर्नामेंट में किसी भी तरह का बदलाव संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरा मानना ​​है कि ICC का फैसला बिल्कुल सही है, क्योंकि आखिरी समय में चीजें नहीं बदली जा सकतीं। आपको पूरे टूर्नामेंट का स्ट्रक्चर, शेड्यूल और टीम ट्रैवल की तैयारी करनी होती है। आपको पूरा सिनेरियो बदलना होता है।”

‘अगर पाकिस्तान भी नहीं खेले तो…’

बांग्लादेश के भारत में खेलने से मना करने के बाद यह भी खबरें आई हैं कि क्या पाकिस्तान भी इस तरह का फैसला ले सकता है? जब यह सवाल कनेरिया से किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। पाकिस्तान खेलने से तो मना नहीं करेगा क्योंकि नुकसान फिर उसे ही होगा। जो देश पीछे हटेगा, उसे नुकसान होगा। पेनल्टी, नियम और कानून हैं। अगर बांग्लादेश नहीं जाता है, तो स्कॉटलैंड आ सकता है। अगर पाकिस्तान मना करता है, तो कोई दूसरी टीम आ जाएगी।”