पिछले दिनों रिपोर्ट आई थी कि टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम से विराट कोहली का पत्ता कट सकता है। इसे लेकर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता कीर्ति आजाद ने रविवार, 17 मार्च को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को जय शाह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कराना चाहते हैं।
कीर्ति आजाद का आरोप है कि जय शाह ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को अन्य चयनकर्ताओं को यह मनाने की जिम्मेदारी दी थी कि विराट कोहली की टी20 टीम में जगह नहीं बनती। अगरकर न तो खुद मान पाए और न ही चयनकर्ताओं को मना पाए। फिर जय शाह ने रोहित शर्मा से बात की। उन्हें जवाब मिला कि विराट कोहली की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा होगी।
कीर्ति आजाद ने क्या कहा?
कीर्ति आजाद ने एक्स पर कहा, ” जय शाह चयनकर्ता नहीं हैं। उन्होंने क्यों अजीत अगरकर को जिम्मेदारी दी कि वे अन्य चयनकर्ताओं से बात करें और उन्हें समझाएं कि विराट कोहली की टी20 टीम में जगह नहीं बनती है। इसके लिए 15 मार्च तक का समय दिया गया था। सूत्रों की मानें तो अजित अगरकर न तो खुद और न ही दूसरे चयनकर्ताओं को मना पाए। जय शाह ने रोहित शर्मा से भी पूछा, लेकिन रोहित ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर विराट कोहली चाहिए। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे और इसकी आधिकारिक घोषणा टीम चयन से पहले की जाएगी। नौसिखियों को चयन प्रक्रिया में खुद को शामिल नहीं करना चाहिए।”
ब्रेक के बाद आईपीएल से मैदान पर वापसी करेंगे कोहली
बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के तुरंत बाद टूर्नामेंट का आयोजन होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करेंगे। अपने बेटे अकाय के जन्म के कारण वह लंदन में थे। इसके कारण वह भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेले।