टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में सिर्फ 36 दिन बचे हैं। इस बीच भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले युवराज सिंह ने वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा दोनों लंबे समय से खेल रहे हैं और उन्हें अपनी शर्तों पर खेल से संन्यास लेने का अधिकार है। भारत की टी20 विश्व कप टीम चुनी जाएगी तो उसमें रोहित और विराट का नाम सबसे पहले लिखा जाएगा।

हालांकि, 2022 विश्व कप में भारत की हार के बाद से इन दोनों ने एक साल से अधिक समय तक कोई टी20 नहीं खेला था, लेकिन जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में वापसी की। इस बीच आईसीसी से बात करते हुए युवराज ने कहा कि दोनों को अपने निर्णय लेने का अधिकार है,लेकिन उनके विचार से विराट और रोहित को विश्व कप के बाद टी20 छोड़ देना चाहिए और अन्य प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

भारत के महान खिलाड़ी जब चाहें संन्यास लें

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आईसीसी से बात करते हुए युवराज ने कहा, ” जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है लोग इसके बारे में बात करने लगते हैं। आपकी फॉर्म के बारे में भूल जाते हैं। ये लोग भारत के महान खिलाड़ी हैं और वे जब चाहें तब जाने (संन्यास लेने) के हकदार हैं।”

टी20 प्रारूप में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को देखना चाहूंगा

युवराज ने कहा, ” मैं टी20 प्रारूप में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को देखना चाहूंगा क्योंकि इससे उन (अनुभवी खिलाड़ियों) पर 50 ओवर (वनडे) और टेस्ट मैच खेलने का भार कम हो जाता है। इस (टी20) विश्व कप के बाद मैं चाहूंगा कि बहुत से युवा खिलाड़ी टीम में आएं और अगले विश्व कप के लिए टी20 टीम में जगह बनाएं।” जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज क मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन जल्द होने वाला है।