बीसीसीआई ने 30 अप्रैल 2024 को अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। ऐलान के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सेलेक्शन को लेकर सवालों के जवाब दिए। यहां टीम संयोजन को लेकर रोहित शर्मा से जब सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया।
रोहित ने नहीं बताया टीम में क्यों हैं चार स्पिनर्स
भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में चार स्पिनर्स हैं। रोहित शर्मा से इसके पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे टीम में चार स्पिनर्स चाहिए थे। इसके पीछे खास कारण है लेकिन मैं वह कारण अभी नहीं बताऊंगा। अमेरिका जाकर बताऊंगा। अभी सभी कप्तान यह प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहे होंगे।’ यह कहकर रोहित हंसने लगे।
रोहित शर्मा होंगे टीम के ऑफ स्पिनर
इसके बाद टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सवाल किया गया कि टीम में कोई ऑफ स्पिनर क्यों नहीं है। अगरकर ने हंसते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा गेंदबाजी कर लेंगे।’ रोहित शर्मा ने भी सहमति देते हुए कहा कि वह कोशिश करेंगे।
हार्दिक पंड्या की उप-कप्तानी पर दिया बयान
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है। अगरकर ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ उपकप्तानी को लेकर कोई बात नहीं हुई । उसने अभी तक मुंबई इंडियंस के लिये सारे मैच खेले हैं । हमें एक महीने और कुछ दिन बाद ही पहला मैच खेलना है । वह फिट है तो वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह चोट के बाद लंबे समय में वापसी कर रहा है । हमें उम्मीद है कि वह इस पर काम कर रहा है । गेंदबाजी करने पर वह रोहित को काफी विकल्प और संतुलन दे सकता है ।’’